पीएम मोदी ने किया कुशीनगर एयरपोर्ट का उद्घाटन, बोले- इससे किसानों को फायदा होगा

बौद्ध भिक्षुओं को श्रीलंका से लेकर कुशीनगर पहुंचा पहला अंतरराष्ट्रीय विमान, पीएम मोदी बोले- आने वाले 3 सालों में 200 से अधिक एयरपोर्ट का नेटवर्क खड़ा करने की कोशिश है

Updated: Oct 20, 2021, 06:22 AM IST

Photo Courtesy: Twitter
Photo Courtesy: Twitter

कुशीनगर। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। बीते 15 दिनों में यह दूसरा मौका है जब प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश पहुंचे हैं। एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने कहा की इससे किसानों को फायदा होगा। उद्घाटन के मौके पर पहला अंतरराष्ट्रीय विमान बौद्ध भिक्षुओं को श्रीलंका से लेकर कुशीनगर पहुंचा।

उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी ने कहा कि, 'इससे न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि इससे किसान और पशुपालकों को भी फायदा होगा। रोजगार में भी वृद्धि होगी।' उन्होंने बताया कि अगले 3 सालों में देश में 200 से अधिक एयरपोर्ट का नेटवर्क खड़ा करने की कोशिश है। प्रधानमंत्री ने कुशीनगर एयरपोर्ट को पूर्वांचल और बौद्ध धर्म के अनुयायिकों के लिए कई मायनों में खास बताया। 

पीएम मोदी बोले, 'भारत विश्व भर के बौद्ध समाज की श्रद्धा, आस्था, प्रेरणा का केंद्र है। आज कुशीनगर अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे की ये सुविधा एक प्रकार से, उनकी श्रद्धा को अर्पित पुष्पांजलि है। भगवान बुद्ध से जुड़े स्थानों को विकसित करने के लिए, बेहतर कनेक्टिविटी के लिए, श्रद्धालुओं की सुविधाओं के निर्माण पर भारत द्वारा आज विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कुशीनगर का विकास, यूपी सरकार और केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं में है।'

यह भी पढ़ें: RSS की शाखा से निकले लोग विधानसभा में ब्लू फिल्में देखते हैं: एचडी कुमारस्वामी

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि, 'मेरी खुशी आज दोहरी है, आध्यात्मिक यात्रा के जिज्ञासु के रूप में मन में संतोष का भाव है। और पूर्वांचल क्षेत्र के प्रतिनिधि के रुप में भी ये एक कमिटमेंट पूरा होने की घड़ी भी है। भगवान बुद्ध की जन्मस्थली लुंबनी यहां से बहुत दूर नहीं है। कपिलवस्तु भी बिल्कुल पास में ही है। भगवान बुद्ध ने जहां पहला उपदेश दिया, वो पावन भूमि सारनाथ भी 100-150 किमी के दायरे में आ जाती है।'