इंदौर के निपानिया में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, 7 दुकानें जलकर खाक, 15 बाइक भी स्वाहा

इंदौर के निपानिया इलाके में बुधवार सुबह भीषण आग लगने से सात दुकानें जलकर खाक हो गईं, जिससे भारी नुकसान हुआ।

Updated: Feb 19, 2025, 03:06 PM IST

Photo Courtesy: DB
Photo Courtesy: DB

इंदौर| शहर के निपानिया इलाके में बुधवार सुबह भीषण आग लगने से सात दुकानें जलकर खाक हो गईं, जिससे भारी नुकसान हुआ। आग की चपेट में दुकानों का फर्नीचर, हार्डवेयर का सामान, पूजा सामग्री, मिठाई की मशीनें और गैरेज में खड़ी 15 से अधिक बाइक आ गईं। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग को नौ से अधिक टैंकर पानी डालना पड़ा।

फायर ब्रिगेड अधिकारी सुशील दुबे के अनुसार, आग तुलसी नगर इलाके में लगी थी, जहां दो हार्डवेयर की दुकानें, एक मिठाई की दुकान, पूजा सामग्री की दुकान, एक ऑटो गैरेज, एक एल्युमीनियम सेक्शन की दुकान और एक पिज्जा शॉप पूरी तरह जल गई। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें: इंदौर: प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

स्थानीय लोगों ने सुबह 4:20 बजे आग की लपटें उठती देख फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद तुरंत दो दमकल गाड़ियों को भेजा गया। आग पर काबू पाने में चार घंटे से अधिक समय लगा। वहीं इस घटना में अश्विन गुप्ता की इंदौर इंटरप्राइजेस, प्रकाश गुप्ता की हार्डवेयर दुकान, मेहरबान सिंह की सांवरिया स्वीट्स एंड डेयरी, केशव और सीमा की श्रीजी पूजा सामग्री दुकान, राहुल की ओम साई राम ऑटो पार्ट्स और सरवैया गैरेज, राहुल विश्वकर्मा की महाकाल फेब्रिकेशन और बॉबी की वॉव पिज्जा पूरी तरह से जलकर खाक हो गईं। दुकानों में रखा इलेक्ट्रॉनिक सामान, लकड़ी के दरवाजे, फर्नीचर, फ्रिज और अन्य कीमती वस्तुएं नष्ट हो गईं।