भोपाल के दो स्कूलों और एक फोरेंसिक लैब को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
भोपाल के दो स्कूल बड़वई स्थित पोदार वर्ल्ड स्कूल और टीटी नगर स्थित सेंट मेरी स्कूल तथा खजूरी क्षेत्र की नेशनल फोरेंसिक लैब को 10 मार्च को धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए, जिनमें बम विस्फोट की चेतावनी दी गई थी।

भोपाल| शहर के दो स्कूल बड़वई स्थित पोदार वर्ल्ड स्कूल और टीटी नगर स्थित सेंट मेरी स्कूल तथा खजूरी क्षेत्र की नेशनल फोरेंसिक लैब को 10 मार्च को धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए, जिनमें बम विस्फोट की चेतावनी दी गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड अलर्ट हो गए और संबंधित स्थानों पर पहुंचकर विस्तृत जांच की, लेकिन कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
पोदार वर्ल्ड स्कूल की आधिकारिक ईमेल पर प्राप्त धमकी में दोपहर 2:45 बजे बम विस्फोट की बात कही गई थी, जबकि सेंट मेरी स्कूल को भी इसी तरह का ईमेल भेजा गया था। दोनों मामलों में तत्काल पुलिस कार्रवाई के बावजूद कोई वास्तविक खतरा नहीं पाया गया।
यह भी पढ़ें: इतना भ्रष्टाचार मैंने आजतक नहीं देखा था, मैं कोई पेड़ नहीं हूँ कि नोट देता रहूँगा, सरपंच के दर्द से सरगर्मी
इसी दिन दोपहर करीब एक बजे नेशनल फोरेंसिक लैब को भी एक ईमेल मिला, जिसमें लैब के बाहर विस्फोटक सामग्री पड़े होने की सूचना दी गई थी। खजूरी पुलिस और बम स्क्वॉड टीम ने पूरे इलाके की गहन जांच की, लेकिन कुछ संदिग्ध चीज बरामद नहीं हुई।
गौरतलब है कि एक महीने पहले भी भोपाल और इंदौर के कुछ स्कूलों को तेलुगू भाषा में धमकी भरे ईमेल मिले थे। फिलहाल, पुलिस साइबर सेल की मदद से इन ईमेल भेजने वालों की पहचान करने में जुटी हुई है।