पीएम मोदी रात आठ बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.

Publish: May 13, 2020, 01:17 AM IST

कोरोना वायरस संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रात आठ बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. इससे पहले 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री ने आखिरी बार राष्ट्र को संबोधित किया था. 

वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने 11 मई को सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. इस बैठक में लॉकडाउन 4.0 लागू करने पर मोटे तौर पर सहमति बनी. प्रधानमंत्री ने 15 मई तक मुख्यमंत्रियों से लॉकडाउन 4.0 के लिए सुझाव मांगे हैं. माना जा रहा है लॉकडाउन के इस चरण में पहले से कहीं अधिक रियायतें दी जाएंगी.

 

प्रधानमंत्री एक ऐसे समय में राष्ट्र को संबोधित करेंगे, जब श्रमिक ट्रेनें चलने के बाद भी लाखों श्रमिक दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं. लाखों लोगों की नौकरियां जा चुकी हैं और प्रवासी मजदूर अभी भी भूखे-प्यासे सैंकड़ों किलोमीटर की यात्रा करने के लिए मजबूर हैं.

देश का एमएसएमई सेक्टर तबाही की कगार पर है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री इस सेक्टर के लिए राहत पैकेज की घोषणा कर सकते हैं. यह सेक्टर करीब 12 करोड़ लोगों को रोजगार देता है. कई संगठनों ने इस सेक्टर में काम करने वाले पांच लाख मजदूरों को पांच हजार रुपये प्रति महीना देने की मांग की है.

देश में लगे लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई को समाप्त हो रहा है. इस बीच कई रियायतें दी गई हैं. देश में कोरोना वायरस के मामलों का आंकड़ा 70 हजार के पार हो गया है, वहीं अब तक 2,293 लोगों की जान जा चुकी है.