जनता को लगेगा महंगाई का झटका, एक्सप्रेस-वे और नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स बढ़ाने की तैयारी

1 अप्रैल से नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया टोल दरों में 5 से 10 प्रतिशत तक की वृद्धि करने की तैयारी में है।

Updated: Mar 05, 2023, 03:36 PM IST

नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार एक बार फिर आम जनता को महंगाई का झटका देने की तैयारी में है। इस बार सड़कों पर गाड़ी चलाना और महंगा होने जा रहा है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की परियोजना क्रियान्वयन इकाई (पीआईयू) एक्सप्रेस वे और नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स बढ़ाने की तैयारी कर रही है। इसके तहत 1 अप्रैल से NHAI टोल की दरों में 5 से 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर सकती है।

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के इस फैसले के बाद 1 अप्रैल से आपका नेशनल हाइवेज और एक्सप्रेसवे वाली सड़कों पर गाड़ी चलाना महंगा होने वाला है। वर्तमान में एक्सप्रेस-वे पर 2.19 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से टोल टैक्स वसूल किया जा रहा है। इसमें अब 10 फीसदी की वृद्धि की जाएगी। 25 मार्च तक सभी पीआईयू से संशोधित टोल दरों का प्रस्ताव भेज दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: MP में महिलाओं को प्रतिवर्ष 18 हजार रुपए भत्ता देगी कांग्रेस सरकार, कमलनाथ का बड़ा ऐलान

बताया जा रहा है कि सड़क और परिवहन मंत्रालय की मंजूरी के बाद 1 अप्रैल से इन्हें लागू किए जाने की संभावना है। कार और हल्के वाहनों के लिए टोल दरों में 5 फीसदी की वृद्धि होगी, भारी वाहनों के टोल टैक्स में 10 फीसदी की वृद्धि हो सकती है। वहीं, टोल प्लाजा के 20 किमी के इलाके में रहने वालों को जो मासिक पास की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है, उसमें भी 10 प्रतिशत का इजाफा करने की तैयारी है। यह मासिक पास वैसे सस्ता होता है, लेकिन यह भी महंगा किया जा सकता है।

गौरतलब है कि देश में एक्सप्रेस वे पर वर्तमान समय में लगभग 20 हजार वाहनों की आवाजाही प्रतिदिन हो रही है। एक्सप्रेस वे पर वाहनों की आवाजाही की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। एक अनुमान के मुताबिक आने वाले समय में एक्सप्रेस वे पर लगभग 50 से 60 हजार वाहन प्रतिदिन गुजरने लगेंगे।