ग्वालियर में सड़क निर्माण में भारी भ्रष्टाचार, करोड़ों की लागत से बनी सड़क दो हफ्ते में सात जगह धंसी
ग्वालियर में 15 करोड़ की लागत से तैयार VVIP सड़क 15 दिनों में 7 बार ढह गई। जिसने सिस्टम पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। बता दें यह एजी ऑफिस पुल से चेतकपुरी और जयविलास पैलेस गेट तक मार्ग के बीच हुई हैं।

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में करोड़ों रूपए खर्च कर बनी वीवीआईपी सड़क 15 दिनों में 7 बार धंस गई। रिपोट्स के मुताबित यह सड़क सिंधिया महल के ही पास बनाई गई है। जिसका बुरा हाल बारिश के आने के साथ ही दिखना शुरू हो गया है। जिससे यह इन दिनों सुर्खियों का केंद्र बनी है।
दरअसल, इसे बनाने की लागत 15 करोड़ रूपए आई थी। लेकिन, ये अपनी लागत अनुसार नहीं बनी है। जिसने यहां से गुजरने वाले लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी है। इसके साथ ही करोड़ों पैसे लगाकर तैयार होने वाले विकास कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठाना भी शुरू कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें: मुरैना में भाजपा नेता के घर डकैती, बंदूक की नोंक पर 50 लाख कैश और लाखों के जेवर ले गए बदमाश
बता दें कि यह सड़क एजी ऑफिस पुल से चेतकपुरी और जयविलास पैलेस गेट तक जाती है। जिसके खराब होने से इन मार्गों के बीच कई जगह गड्ढे हो गए हैं। यहां से आने-जाने वाले कई वाहन इसकी चपेट में आ गए थे। साथ ही कई लोगों की जिंदगी आफत में पड़ गई। बताया जा रहा है कि यह रोड पिछले दो वर्षों से खुदा थी। लेकिन, सीएम के दौरे से पहले इसे कुछ ही घंटो में बनाकर तैयार किया गया। इसके निर्माण के वक्त ठेकेदार और अधिकारियों ने लापरवाही बरती। जिसमें घटिया क्वालिटी की सामग्री का इस्तेमाल किया गया था।