पंचायत समिति चुनावों में कांग्रेस को बढ़त, अब तक 598 सीटों पर मिली जीत

राजस्थान के 6 ज़िलों में पंचायत समिति की 1564 सीटों पर चुनाव हुए थे, शनिवार सुबह से ही विभिन्न ज़िला मुख्यालयों पर मतगणना शुरू हो गई थी

Updated: Sep 04, 2021, 01:36 PM IST

जयपुर। राजस्थान के पंचायत चुनावों के परिणामों की तस्वीर अब साफ होने लगी है। पंचायत समिति के चुनाव परिणाम में कांग्रेस ने लगातार बढ़ा बनाई हुई है। अब तक कांग्रेस ने पंचायत समिति की 598 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। जीती हुई सीटों को मिलाकर कांग्रेस इस समय कुल 670 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं बीजेपी को अब तक 490 सीटों पर ही जीत मिली है। जबकि बीजेपी कुल मिलाकर 550 सीटों पर आगे चल रही है। 

राजस्थान में 6 ज़िलों की 78 पंचायत समितियों की कुल 1564 सीटों पर चुनाव हुए थे। दोपहर साढ़े तीन बजे तक 1389 सीटोंं पर चुनाव हो गए थे। जिसमें कांग्रेस ने सबसे ज़्यादा 598 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं 250 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। इसके अलावा आरएलपी ने 39, बसपा ने 10 और एनसीपी को दो सीटों पर जीत हासिल हुई है। वहीं 6 ज़िलों की 200 ज़िला परिषद में से जोधपुर ज़िला परिषद का परिणाम सामने आया है। कांग्रेस ने जोधपुर की ज़िला परिषद की सीट भी अपने कब्ज़े में कर ली है। 

राजस्थान के 6 ज़िलों भरतपुर, दौसा, जयपुर, जोधपुर, सवाई माधोपुर और सिरोही में ज़िला परिषद की कुल 200 सीटों और 78 पंचायत समिति के कुल 1564 सीटों पर चुनाव हुए थे। ये चुनाव 26 अगस्त, 29 अगस्त और 1 सितंबर को तीन चरणों में हुए थे।