CoWin पोर्टल से लीक हुआ संवेदनशील डेटा, बड़े नेताओं, अफसरों और पत्रकारों के भी नाम शामिल: रिपोर्ट्स
TMC के प्रवक्ता साकेत गोखले ने दावा किया है कि केंद्र सरकार के वेब पोर्टल CoWIN का डेटा लीक हुआ है। इनमें आम लोगों के अलावा बड़े नेताओं, अफसरों और पत्रकारों के भी नाम शामिल हैं।

नई दिल्ली। भारत सरकार के CoWIN पोर्टल से संवेदनशील डेटा लीक होने की खबरें आ रही हैं। कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए भारतीय यूजर्स ने अपनी जो निजी जानकारी पोर्टल पर शेयर की थी, वो लीक हो गई है। TMC के प्रवक्ता साकेत गोखले ने इस बात की जानकारी दी है।
बताया जा रहा है कि पूर्व और वर्तमान मंत्रियों से लेकर सीनियर पत्रकारों और अधिकारियों की निजी जानकारियां जैसे जन्म का साल, लिंग और वैक्सीनेशन सेंटर इत्यादि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लीक किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण और उनकी पत्नी रितु खनडूरी जो उत्तराखंड के कोटद्वार से विधायक हैं, वो भी इस डेटा लीक के शिकार हुए हैं। केंद्र सरकार की तरफ से इस मामले की जांच की बात कही गई है।
यह भी पढ़ें: चीन ने आखिरी भारतीय पत्रकार को भी एक महीने के भीतर देश छोड़ने को कहा: रिपोर्ट्स
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि वैक्सीनेशन के लिए डीटेल्स भरते समय जो भी डेटा दिया गया था, वो टेलीग्राम ऐप पर उपलब्ध है। मसलन, पैनकार्ड से लेकर आधार और पासपोर्ट तक। खबरों के मुताबिक, टेलीग्राम ऐप पर एक बॉट है TrueCaller, इस ऑटोमैटिक बॉट पर CoWIN ऐप में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एंटर करते ही सारे डिटेल सामने आ जाते हैं। इतना ही नहीं, अगर यूजर ने अपने मोबाइल नंबर से परिवार के सदस्यों या किसी और के लिए भी रजिस्ट्रेशन किया था, तो उनकी जानकारियां भी सामने आ जाती है।
तृणमूल कंग्रेस के नेता साकेत गोखले ने भी ट्विटर पर कई सारे स्क्रीन शॉट शेयर किए हैं। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट्स में पार्टी के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन, पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम और कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश समेत कई लोगों की निजी जानकारी नजर आ रही है। इसके साथ ही कई वरिष्ठ पत्रकारों की जानकारियां भी दिख रही हैं। अगर बात करें CoWIN ऐप की तो इसमें लॉगिन करने के लिए OTP की जरूरत होती है। ऐसे में यूजर्स की निजी जानकारी का इस तरह सार्वजनिक होना हैरान करने वाला है।
SHOCKING:
— Saket Gokhale (@SaketGokhale) June 12, 2023
There has been a MAJOR data breach of Modi Govt where personal details of ALL vaccinated Indians including their mobile nos., Aadhaar numbers, Passport numbers, Voter ID, Details of family members etc. have been leaked & are freely available.
Some examples
(1/7)
इससे पहले साल 2021 में भी CoWIN पोर्टल के हैक होने और 15 करोड़ भारतीयों के निजी जानकारियां सार्वजनिक होने की खबर आई थी। लेकिन सरकार की साइबर सुरक्षा एजेंसियों ने इसका खंडन किया था। इस बार भी सरकार की तरफ से इस मामले पर बयान आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने इस मामले की जांच की बात कही है।