एक और रेल हादसा: कटिहार में पेट्रोल से भरे मालगाड़ी के 5 टैंकर पटरी से उतरे
2 महीने में ही 15 रेल हादसे हो गए हैं, इन हादसों में 21 लोगों की जान गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए। लेकिन...रील मंत्री को फर्क नहीं पड़ता: कांग्रेस
कटिहार। देश में रेल हादसे की घटनाएं नहीं थम रही है। बिहार के कटिहार में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टला। यहां पेट्रोल से भरे मालगाड़ी के 5 टैंकर बेपटरी हो गए। इस घटना को लेकर विपक्षी दल कांग्रेस ने एक बार फिर रेल मंत्री पर हमला बोला है।
कांग्रेस ने ट्वीट किया, 'बिहार के कटिहार में मालगाड़ी पटरी से उतर गई। कल ही हरियाणा में रेल हादसे की खबर आई थी। 2 महीने में ही 15 रेल हादसे हो गए हैं, इन हादसों में 21 लोगों की जान गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए। लेकिन...रील मंत्री को फर्क नहीं पड़ता... उनके हिसाब से ये 'छोटी-छोटी' घटना है।'
बिहार के कटिहार में मालगाड़ी पटरी से उतर गई. कल ही हरियाणा में रेल हादसे की खबर आई थी.
— Congress (@INCIndia) August 9, 2024
2 महीने में ही 15 रेल हादसे हो गए हैं, इन हादसों में 21 लोगों की जान गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए.
लेकिन...
रील मंत्री को फर्क नहीं पड़ता... उनके हिसाब से ये 'छोटी-छोटी' घटना है. pic.twitter.com/ueMQacXdTp
बताया जा रहा है कि हादसा कटिहार रेल मंडल के खुरीयाल और कुमेदपुर बायपास के पास हुआ। यहां मालगाड़ी ट्रेन संख्या IORG BTPL, जो कि आसाम से पटना जा रही थी, वो बेपटरी हो गई। इस हादसे को लेकर कटिहार रेल मंडल की तरफ से आधिकारिक बयान भी आ गया है। बड़ी बात गनीमत ये रही कि इनमें से एक भी बोगी पलटी नहीं। अगर ऐसा होता तो उस पर लदे पेट्रोल की वजह से बड़ा हादसा हो सकता था।