अल्लाह शब्द संस्कृत का, अल्लाह शब्द से मां दुर्गा का होता आह्वान : शंकराचार्य

शंकराचार्य ने कहा कि अल्लाह शब्द का इस्तेमाल मां दुर्गा के आह्वान के लिए किया जाता है

Publish: Feb 23, 2023, 02:56 AM IST

Photo Courtesy: The Telegraph
Photo Courtesy: The Telegraph

वाराणसी। गोवर्धन पुरी मठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने अजीबोगरीब बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अल्लाह शब्द संस्कृत का है और इसका इस्तेमाल मां दुर्गा के आह्वान के लिए किया जाता है। 

निश्चलानंद ने यह बयान बुधवार शाम को वाराणसी में दिया। उन्होंने कहा कि अल्लाह संस्कृत भाषा का शब्द है। इस शब्द का इस्तेमाल मां दुर्गा के आह्वान किया जाता है। इसके अलावा निश्चलानंद ने मौलाना मदनी के अल्लाह और ओम को एक बताने वाले बयान का भी विरोध किया। 

निश्चलानंद ने कहा कि धर्म पर सवाल उठाने वाले लोगों को पहले संस्कृत व्याकरण का पठन पाठन करना चाहिए। निश्चलानंद ने छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री का बचाव करते हुए कहा कि धीरेंद्र शास्त्री हिंदुओं को भटकने से बचा रहे हैं। 

शंकराचार्य का यह बयान काफी सुर्खियां बटोर रहा है। सोशल मीडिया पर लोग निश्चलानंद के बयान पा तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोग निश्चलानंद के बयान को विवादास्पद व हास्यास्पद बता रहे हैं।