TMC सांसद जवाहर सरकार का संसद सदस्यता से इस्तीफा, कोलकाता रेप केस के विरोध में उठाया कदम

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में लेडी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के विरोध में तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने रविवार को इस्तीफा दे दिया है।

Updated: Sep 08, 2024, 06:11 PM IST

कोलकाता। कोलकाता के आरजी कर अस्पताल रेप केस की घटना के विरोध में अब ममता बनर्जी के अपने नेता भी उतर आए हैं। रविवार को टीएमसी के राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने इस घटना के विरोध में सांसद पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की जानकारी दी है।

जवाहर सरकार ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को पत्र में लिखा है, 'आरजी कर अस्पताल में हुई भयानक घटना के बाद से मैं एक महीने तक धैर्यपूर्वक रहा हूं और उम्मीद कर रहा था कि आप आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों के साथ सीधे हस्तक्षेप करेंगे, ममता बनर्जी की पुरानी शैली में। ऐसा नहीं हुआ है और सरकार जो भी दंडात्मक कदम उठा रही है, वह बहुत कम और काफी देर से उठाया गया है।'

उन्होंने आगे लिखा, 'मुझे लगता है कि अगर भ्रष्ट डॉक्टरों के समूह को खत्म कर दिया जाता और अनुचित प्रशासनिक कार्रवाई करने वालों को इस निंदनीय घटना के तुरंत बाद दंडित किया जाता, तो इस राज्य में सामान्य स्थिति बहुत पहले ही बहाल हो सकती थी।' उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर वे राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे।

उन्होंने कहा कि वह दिल्ली जाकर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को अपना इस्तीफा सौंपेंगे। उन्होंने दावा किया कि सरकार के खिलाफ लोगों में गुस्सा और अविश्वास है। उन्होंने टीएमसी प्रमुख से ‘राज्य को बचाने’ का भी आह्वान भी किया। उन्होंने कहा कि अपने इस्तीफे के बाद वह खुद को राजनीति से पूरी तरह अलग कर लेंगे।