स्वाति मालीवाल का खुलासा, बचपन में पिता ने किया यौन उत्पीड़न, पिटाई से बचने के लिए बेड के नीचे छिपती थी

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने अपने पिता पर आरोप लगाया है की उनके पिता ने कई बार यौन उत्पीड़न किया।

Updated: Mar 12, 2023, 09:11 AM IST

नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने खुले मंच पर चौंकाने वाला खुलासा कर दिया। उन्होंने अपने पिता पर आरोप लगाया है की जब मैं बच्ची थी तब मेरे पिता मेरा शोषण करते थे। वह मुझे पीटते थे।

दिल्ली कमीशन फॉर वूमेन द्वारा आयोजित कार्यक्रम के बाद स्वाति ने मीडिया ब्रीफिंग के दौरान भावुक होकर कर कहा की मैने काफ़ी संघर्ष किया है, मेरे अपने फादर मेरा यौन शौषण करते थे, वो जब भी घर के अंदर कदम रखते थे तब खौफजदा हो जाती थी। वो मुझे बहुत पीटते थे। इसी कारण मैं कई बार बिस्तर के नीचे छुप जाया करती थी और पूरी रात इस प्लानिंग में गुज़ार देती की मुझे महिलाओं को कैसे उनका हक़ दिलवाना है, जो महिलाओं और बच्चियों का शोषण करते है उनको सबक सिखाना है। 

मालीवाल ने आगे कहा की "मुझे आज भी याद की जब वो मुझे मारने आते थे  तो मेरी चोटी को पकड़ घर के दीवारों पर पटकते थे, काफ़ी खून बहता था, तड़प होती थी", लेकिन मेरा ये मानना है की जब आदमी किसी के द्वारा अत्याचार सहता है, तभी दूसरों की तकलीफ को समझ पाता है। उन्होंने आगे बताया की ये सारी घटनाएं जब वो 4th क्लास में पढ़ती थी तब होती थी।

बता दें की स्वाति मालीवाल पिछले 8 सालों से दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष है। मालीवाल को अरविंद केजरीवाल का काफ़ी करीबी माना जाता है। उन्हें साल 2015 में   दिल्ली की महिलाओं की सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया था। 

साल 2021 में दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने स्वाति मालीवाल को लागतार तीसरा टर्म दिया वह महिला सुरक्षा को लेकर लगातार केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस को कटघरे में खड़ी करती रहती है।