जम्मू-कश्मीर में खाई में गिरा सेना का ट्रक, 4 जवानों की मौत, कम विजिबिलिटी के कारण हुआ हादसा
घटना पर सेना ने बयान जारी किया। इसमें कहा गया कि खराब मौसम के कारण विजिबिलिटी कम थी। इसके कारण ट्रक सड़क से फिसलकर खाई में गिरा।
जम्मू कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शनिवार दोपहर सेना का एक ट्रक खाई में गिर गया। इस हादसे में 4 जवानों की मौत हो गई। जबकि 2 जवान गंभीर रूप घायल हैं। उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त ट्रक पर कुल 6 जवान ही सवार थे। शनिवार को एसके पाईन इलाके में वूलर व्यू प्वाइंट के नजदीक हुई। सेना का यह वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरा। सेना ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि बांदीपोरा जिले में ड्यूटी करते समय भारतीय सेना का एक वाहन खराब मौसम और खराब दृश्यता के कारण फिसलकर खाई में गिर गया।
सेना की चिनार कॉर्प्स ने एक्स पर दुर्घटना की जानकारी देते हुए लिखा कि खराब मौसम और दृश्ता के कारण भारतीय सेना का एक वाहन फिसलकर के खाई में जा गिरा। घायल सैनिकों को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत बाहर निकाला गया। इसके लिए कॉर्प्स ने स्थानीय लोगों का आभार भी जताया है। साथ ही हादसे में जान गंवाने वाले सैनिकों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
यह भी पढ़ें: छतरपुर में वन कटाई में शामिल फॉरेस्ट डिप्टी रेंजर निलंबित, ऑडियो वायरल होने के बाद हुई कार्रवाई
इससे पहले 24 दिसंबर को पुंछ जिले आर्मी वैन 350 फीट गहरी खाई में गिरी थी। वैन में 18 जवान सवार थे। इनमें से 5 की मौत हो गई थी। हादसे में शामिल सभी जवान 11 मराठा रेजिमेंट के थे। सेना ने बताया कि काफिले में 6 गाड़ियां थी, जो पुंछ जिले के पास ऑपरेशनल ट्रैक से होते हुए बनोई इलाके की तरफ जा रही थीं। इसी दौरान एक वाहन के ड्राइवर के संतुलन खोने की वजह से वैन खाई में गिर गई।