मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी का कहर जारी, तीन दिन हीट वेव का अलर्ट, 45 डिग्री तक जाएगा पारा

मध्य प्रदेश में मई महीने में भीषण गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग ने 20 से लेकर 23 मई तक हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। 25 मई से नौतपे की शुरुआत भी होने वाली है। इससे पारा 45 डिग्री के पार जा सकता है।

Updated: May 21, 2024, 01:06 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में मई महीने में भीषण गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग ने 20 से लेकर 23 मई तक हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। 25 मई से नौतपे की शुरुआत भी होने वाली है। इसके बाद गर्मी और बढ़ सकती है। लू के साथ रात का तापमान भी बढ़ेगा। वरिष्ट मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश ने बताया कि प्रदेश के कई जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है। इसमें राजधानी भोपाल के साथ इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, दतिया, सागर, भिंड, मुरैना, उज्जैन भी शामिल है।

दूसरी ओर प्रदेश के कुछ जिलों में अंधी तूफान के साथ बारिश की संभावनाएं भी जताई जा रही हैं। मौसम विभाग द्वारा बताया गया है कि छिंदवाड़ा, अशोकनगर, शिवपुरी, मैहर के साथ कुछ अन्य जगहों पर तापमान कम रहेगा और बारिश भी होने की संभावनाएं हैं।

सोमवार को मध्य प्रदेश के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहा, जिसमें भोपाल, दतिया, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, मुरैना, शाहजहांपुर, टीकमगढ़, रतलाम, धार, शिवपुरी, खरगोन , दमोह, सतना, रायसेन, खंडवा, सागर, गुना, मुरैना, नौगांव, भिंड उज्जैन, खाजुराओं, निवाड़ी, जबलपुर का तापमान सबसे गर्म रहा। निवाड़ी के पृथ्वीपुर में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया। यहां का तापमान 45.9 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार 23 मई को भोपाल में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ेगी।

IMD, भोपाल के सीनियर वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि अभी एक चक्रवाती घेरा सक्रिय है। वहीं, एक पश्चिमी विक्षोभ और ट्रफ लाइन गुजर रही है। इस वजह से अगले 24 घंटे में पूर्वी हिस्से के कुछ जिलों में धूलभरी हवाएं चलेंगी। वहीं, गरज-चमक और हल्की बारिश की संभावना है। उत्तरी-पश्चिमी हिस्से में गर्म हवाएं चलेंगी।