कश्मीर में फिर टारगेट किलिंग, आतंकियों ने सेब बागान में काम कर रहे दो भाइयों को मारी गोली, एक की मौत

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने फिर एक कश्मीरी पंडित को अपना निशाना बनाया है, आतंकियों के हमले में एक कश्मीरी पंडित की मौत हो गई है जबकि एक घायल है।

Updated: Aug 16, 2022, 09:23 AM IST

जम्मू कश्मीर। कश्मीर घाटी में एक बार फिर टारगेट किलिंग का मामला सामने आया है। मंगलवार को शोपियां में आतंकियों ने दो कश्मीरी पंडितों को गोली मार दी। इसमें एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शोपियां के छोटेपोरा इलाके में दो भाई सेब के बगान में काम कर रहे थे। इस दौरान वहां कुछ आतंकी आए और फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से एक भाई की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुनील कुमार भट्ट के रूप में हुई है। वह चार बेटियों के पिता थे। वहीं, उनका भाई पिंटू कुमार गंभीर रूप से घायल है, उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

घटना की जानकारी देते हुए कश्मीर पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, 'आतंकवादियों ने शोपियां के चोटीपोरा इलाके में एक सेब के बाग में आम नागरिकों पर गोलियां चलाईं। फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। दोनों अल्पसंख्यक समुदाय के हैं। घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आंतकी ने जिन भाईयों को निशाना बनाया उनमें एक की पहचान सुनील कुमार के रूप में हुई है, वहीं दूसरे का नाम पिंटू है।'

बता दें कि आतंकवादियों द्वारा घाटी में आम नागरिकों की हत्याओं का सिलसिला नहीं थम रहा है। पिछले सप्ताह ही बिहार के रहने वाले प्रवासी मजदूर की हत्या कर दी गई थी। इसके एक हफ्ते पूर्व भी बिहार
के ही मजदूर मोहम्मद मुमताज की हत्या कर दी गई थी। आतंकियों ने पुलवामा जिले के गाडूरा गांव में बाहरी मजदूरों पर ग्रेनेड फेंका था, जिसमें मुमताज की मौत हो गई थी, जबकि दो लोग जख्मी हो गए। आतंकी या तो प्रवासियों पर हमला करते हैं या फिर कश्मीरी पंडितों पर।

जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने इसके लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि, 'पाकिस्तान कश्मीर में खूनखराबा चाहता है और घाटी को कब्रिस्तान बनाना चाहता है, लेकिन हम उसे उसके नापाक मंसूबों को पूरा नहीं करने देंगे। शोपियां क्षेत्र में कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी, उन्हें निश्चित रूप से दंडित किया जाएगा।'