मोदी कैबिनेट के मंत्रियों की लिस्ट फाइनल, फग्गन सिंह कुलस्ते का पता कटा, MP के ये पांच सांसद लेंगे शपथ
मध्य प्रदेश से विदिशा सांसद शिवराज सिंह चौहान, गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, टीकमगढ़ सांसद डॉ. वीरेंद्र कुमार, धार सांसद सावित्री ठाकुर और बैतूल सांसद दुर्गादास उइके को कैबिनेट में जगह मिल सकती है।
नई दिल्ली/भोपाल। नरेंद्र मोदी आज शाम 7:15 बजे तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस समारोह में कैबिनेट की भी शपथग्रहण होने वाली है। मोदी कैबिनेट में इस बार सहयोगी दलाें की भी बड़ी हिस्सेदारी होने वाली है। मध्य प्रदेश की बात की जाए तो राज्य से पांच सांसदों को मंत्रिपद मिलने की संभावना है।
मध्य प्रदेश से विदिशा सांसद शिवराज सिंह चौहान और गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का मंत्री बनना तय माना जा रहा है। दोनों नेताओं को पीएम आवास पर आयोजित चाट पार्टी में भी बुलाया गया था और शिवराज प्रथम पंक्ति में बैठे थे। शिवराज पहली बार केंद्र सरकार ने मंत्री बनने जा रहे हैं। वहीं, सिंधिया के पास निवर्तमान सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्रालय की जिम्मेदारी थी।
मध्य प्रदेश को लेकर बड़ी खबर ये भी है कि इस बार फग्गन सिंह कुलस्ते को मंत्री नहीं बनाया जाएगा। फग्गन सिंह कुलस्ते आदिवासी वर्ग से आते हैं और विधानसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, मंडला क्षेत्र से वह लोकसभा चुनाव जीत गए हैं। बावजूद इस बाद उनका पता कटता दिख रहा है। सूत्रों के मुताबिक उनके जगह पार्टी ने बैतूल सांसद दुर्गादास उइके को इस बार मौका देने का निर्णय लिया है।
दुर्गादास उइके पीएम आवास पर आयोजित आज चाय पार्टी में शामिल हुए। इसके अलावा चाय पार्टी में टीकमगढ़ सांसद वीरेंद्र कुमार और धार-महू संसदीय सीट से चुनी गईं सावित्री ठाकुर भी शामिल।हुईं। ऐसे में इनका मंत्री बनना भी लगभग तय है। वीरेंद्र कुमार निवर्तमान सरकार में भी मंत्री थे।
कैबिनेट में शामिल होने जा रहे सभी नेताओं को बधाई मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। सावित्री ठाकुर के धामनोद स्थित घर पर कार्यकर्ताओं का पहुंचना शुरू हो गया है। उनके बेटों- दीपक और कुलदीप को मिठाई खिलाकर बधाइयां दी जा रही हैं। वहीं, दिल्ली स्थित मध्य प्रदेश भवन में भी सभी नेता एक दूसरे को बधाइयां दे रहे हैं।