नकली बीज और खाद के कारण घटा सोयाबीन प्रोडक्शन, दिग्विजय सिंह की किसानों से ट्रैक्टर रैली में शामिल होने की अपील
कांग्रेस राज्यभर में ट्रैक्टर रैली निकाल रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस कल इंदौर में ट्रैक्टर रैली निकालेगी। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राज्य के किसानों से इस रैली में शामिल होने की अपील की है।
इंदौर। मध्य प्रदेश में सोयाबीन के दाम 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल किए जाने की मांग को लेकर किसान आंदोलित हैं। सोयाबीन किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदेशभर में सम्मेलन कर रहे हैं। किसानों के समर्थन में कांग्रेस भी खुलकर सामने आ गई है। कांग्रेस राज्यभर में ट्रैक्टर रैली निकाल रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस कल इंदौर में ट्रैक्टर रैली निकालेगी। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राज्य के किसानों से इस रैली में शामिल होने की अपील की है।
दिग्विजय ने गुरुवार को बयान जारी कहा कि मैं मध्यप्रदेश के किसानों को बधाई देता हूं जिन्होंने सोयाबीन की फसल 6000 पार करने के लिए पूरे प्रदेश में आंदोलन किया। यह सोयाबीन स्टेट है। मैं जब कृषि मंत्री था तब हम लोग स्पेशल प्रोग्राम लेकर आए थे सोयाबीन के लिए केंद्र सरकार से राशि लाए थे, इंदिरा जी तब प्रधानमंत्री थीं जिसकी वजह से यहां पर कुछ ही सालों में लाखों हेक्टेयर में सोयाबीन किसान बोने लगा। उससे फायदा भी होने लगा लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद नकली बीज नकली खाद नकली दवाइयो के कारण वो उत्पादन नहीं मिल रहा है जो मिलना चाहिए।
दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि केंद्र सरकार की तेल मालिकों के समर्थन में नीति जिसमें वे सस्ता तेल विदेशों से आयात करने के लिए इंपोर्ट ड्यूटी कब कम करते थे जब सोयाबीन की फसल आने वाली है ताकि सोयाबीन और तिलहन के भाव नीचे गिरें जिसके कारण सोयाबीन का भाव 2011 से लेकर आज तक वो 4300-4400 से आगे नहीं बढ़ पाया हमें इस बात की खुशी है कि आप किसानों के सहयोग से मोदी जी को, भाजपा की सरकार को मजबूर होना पड़ा और आयात शुल्क उन्होंने बढ़ाया जिसकी वजह से सोयाबीन का भाव धीरे-धीरे बढ़ रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी शिकायत यह है, कि केंद्र/राज्य सरकार केवल 40% सोयाबीन खरीदेंगे बाकी 60% उपज का किसान क्या करेंगे? उसको खा तो सकते नहीं उसको तो आयल प्रोसेसिंग के लिए जाना ही है। इसलिए हमारी मांग है आप कम से कम छोटे मध्यम वर्गीय किसानों की 100% फसल खरीदिए। हमारे सारे किसानों से प्रार्थना है जब सोयाबीन बाजार में आए तो खरीद केन्द्रों पर भ्रष्टाचार रोकने के लिए सारे किसान नेताओं से राजनीतिक दलों से जो किसान के हितैषी है वह अपना खरीदी केंद्रों पर टेंट लगाइए। ताकि कृषि उपज को FAQ (FAIR AVERAGE QUALITY) क्वालिटी का नियंत्रण करने के नाम से किसानों से पैसा वसूल करते हैं उन सबके मनसूबे हम समाप्त कर सके।
सिंह ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि 20 तारीख को इन मांगों को लेकर हम कांग्रेस पार्टी के नेता जीतू पटवारी के नेतृत्व में इंदौर में ट्रैक्टर रैली निकालेंगे। आप सभी से मेरी प्रार्थना है उसमें शामिल होइये। बता दें कि राज्यभर में किसान पिछले एक महीने से आंदोलन कर रहे हैं। आंदोलन के बावजूद राज्य सरकार किसानों की मांग को लेकर गंभीर नहीं है। सरकार ने पहले से तय एमएसपी यानी 4892 रुपए क्विंटल खरीदी का ही निर्णय लिया है। ऐसे में किसानों का आंदोलन और तेज होता जा रहा है।