नई संसद की छत से टपका बारिश का पानी, कांग्रेस सांसद ने दिया स्थगन प्रस्ताव

मणिकम टैगोर ने नोटिस में कहा है कि इस समस्या से निपटने के लिए, मैं सभी दलों के सांसदों को शामिल करते हुए एक विशेष समिति बनाने का प्रस्ताव करता हूं, जो इमारत का गहन निरीक्षण करेगी।

Updated: Aug 01, 2024, 10:13 AM IST

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में बुधवार की शाम भारी बारिश हुई। इससे कई जगह जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। हैरानी की बात ये है कि नई संसद की छत से बारिश टपकने लगा। तमिलनाडु की विरुधुनगर लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर के द्वारा पोस्ट किया एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे वीडियो में नई संसद भवन के अंदर पानी का रिसाव देखा गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि छत से पानी का रिसाव हो रहा है और गिरते हुए पानी को फैलने से रोकने के लिए फर्श पर बकेट रखी गई है।

कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'बाहर पेपर लीकेज, अंदर वॉटर लीकेज। राष्ट्रपति द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली संसद लॉबी में हाल ही में पानी का रिसाव, नए भवन में मौसम संबंधी समस्याओं को उजागर करता है, जो कि निर्माण पूरा होने के सिर्फ एक साल बाद ही सामने आई है। इस मुद्दे पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया गया।'

टैगोर ने स्थगन प्रस्ताव भी पेश किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि इस समस्या से निपटने के लिए, मैं सभी दलों के सांसदों को शामिल करते हुए एक विशेष समिति बनाने का प्रस्ताव करता हूं, जो इमारत का गहन निरीक्षण करेगी। समिति पानी लीकेज के कारणों पर भी ध्यान केंद्रित करेगी। इसके अलावा इमारत की डिजाइन और सामग्रियों का मूल्यांकन भी किया जाएगा। इसके बाद आवश्यक मरम्मत की सिफारिश की जाएगी।

नोटिस के अंत में मणिकम ने लिखा है कि मैं सभी सदस्यों से आग्रह करता हूं कि वे हमारी संसद की सुरक्षा और अखंडता को बनाए रखने के लिए इस पहल का समर्थन करें। इस नोटिस लेटर की कॉपी, लोकसभा अध्यक्ष, मंत्रालय, संसदीय कार्य मंत्रालय को भई भेजी गई है।