केंद्र राज्‍यों को हक तक नहीं दे रहा, राजनीति का सबसे क्रूर समय

सीपीआईएम नेता सीताराम येचुरी की कड़ी टिप्‍पणी

Publish: May 14, 2020, 08:19 AM IST

Photo courtesy : jansatta
Photo courtesy : jansatta

सीपीआईएम के नेता सीताराम येचुरी ने कहा है कि हम मोदी सरकार की राजनीति का सबसे क्रूर रूप देख रहे हैं। केंद्र उन राज्‍यों के लिए कुछ भी नहीं  दे रही है जो धन की माँग कर रहे हैं। राज्‍य सरकारें कोरोना महामारी से मैदान में लड़ रही हैं उन्‍हें इस लड़ाई में धन चाहिए। उनके लिए कुछ भी नहीं है। केंद्र सरकार उनके हक का बकाया पैसा भी नहीं दे रही है!

पीएम मोदी द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज और आज वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा की गई घोषणाओं पर प्रतिक्रिया में येचुरी ने ट्वीट किया कि मोदी सरकार द्वारा दिया गया तथाकथित ‘पैकेज’ एक दूर की कौड़ी है। जिन्हें तत्काल और तुरंत मदद की जरूरत है वे सड़कों पर भूखे घूम रहे हैं। वे पेट भरने के लिए भोजन की तलाश कर रहे हैं। सरकार, करोड़ों लोगों के सामने आ गए मौजूदा अस्तित्व के संकट के प्रति पूरी तरह असंवेदनशील है।

इसक पहले पीएम मोदी के संबोधन पर येचुरी ने कहा था कि पीएम के भाषण से बेहद निराश हाथ लगी है। लोगों को उम्मीद थी कि PM ज्वलंत मुद्दों पर बोलेंगे। लेकिन प्रवासी मज़दूर, राज्यों को साधन, बेरोज़गारी और भूख पर कुछ ठोस समाधान सुनने को नहीं मिले।

येचुरी ने कहा कि पीएम ने लॉकडाउन 4.0 का भी ऐलान किया, लेकिन इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी। आत्मनिर्भरता का पीएम ने जिक्र किया, जो भारत के संविधान के चार स्तंभों में से एक है। आजादी के बाद से भारत ने इसमें काफी उपलब्धि हासिल की है, लेकिन मौजूदा संकट में पीएम यह नहीं बताते हैं कि अब देश को कैसे आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है।