MP में पीएम श्री कॉलेजों से हटाए जाएंगे अतिथि शिक्षक, उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश

मध्य प्रदेश के अधिकांश प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में अतिथि शिक्षकों की अधिकता हो गई, जिसके चलते अतिथि शिक्षकों को हटाने का फैसला लिया गया है।

Updated: Jan 21, 2025, 03:59 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस से अतिथि शिक्षकों को हटाने की कवायद शुरू हो गई है। उन्हें हटाकर दूसरे महाविद्यालयों में भेजा जाना है। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

दरअसल, एमपी के अधिकांश प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में अतिथि शिक्षकों की अधिकता हो गई, जिसके चलते ये फैसला लिया गया है। बता दें कि मध्य प्रदेश के 52 महाविद्यालयों को इस सत्र में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस घोषित किया गया था।

यह भी पढे़ं: मध्य प्रदेश में ई-प्रवेश प्रक्रिया में बड़ा फर्जीवाड़ा, महिला आवेदकों के नाम पर हजारों फर्जी आवेदन

इस योजना के तहत इन महाविद्यालयों को गुणवत्तापूर्ण माहौल देने के लिए सर्वसुविधायुक्त बनाया जा रहा है। इसी के तहत इन कॉलेजों में रिक्त पदों पर दूसरे सामान्य महाविद्यालयों से प्राध्यापकों को भर्ती किया गया है। हालांकि इसके लिए विभागीय स्तर पर आवेदन और साक्षात्कार हुए थे।

इस प्रक्रिया के बाद अधिकतर प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में 500 अतिथि शिक्षकों के पास कोई काम नहीं है। इसके अलावा इनमें कॉलेजों में कई अतिथि शिक्षकों (अतिथि विद्वान) अपने गृह क्षेत्र से 200-300 किलोमीटर दूर के महाविद्यालयों में काम कर रहे हैं।

नए दिशा-निर्देश के अनुसार, इन शिक्षकों को 20 से 25 जनवरी के बीच अपनी रुचि के महाविद्यालय का विकल्प चुनने का मौका मिला है, जिसके बाद उन्हें 28 जनवरी तक नए महाविद्यालयों का आवंटन कर दिया जाएगा। वहीं 31 जनवरी तक कार्यभार ग्रहण कर पोर्टल पर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी। बता दें कि मध्य प्रदेश में 4500 अतिथि शिक्षक हैं।