ऐसा मंदिर जहां कोई पूजा नहीं होती

दिल्ली के कालकाजी मंदिर के पास स्थित बहाई मंदिर लोटस टेंपल या कमल मंदिर एक अनूठा मंदिर है। यहाँ पर न कोई मूर्ति है और न ही किसी प्रकार का कोई धार्मिक कर्म-कांड किया जाता है। यहाँ पर विभिन्न धर्मों से संबंधित लेख पढ़े जाते हैं।

Publish: May 16, 2020, 12:43 AM IST

आर्किटेक्‍ट फ़रीबर्ज़ सहबा ने तैयार की की डिजाइन
1 / 1

1. आर्किटेक्‍ट फ़रीबर्ज़ सहबा ने तैयार की की डिजाइन

मंदिर की डिजाइन आर्किटेक्‍ट फ़रीबर्ज़ सहबा ने तैयार किया है। इस मंदिर के साथ विश्वभर में कुल सात बहाई मंदिर है। भारत के कमल मंदिर के अलावा छह मंदिर एपिया (पश्चिमी समोआ), सिडनी (आस्ट्रेलिया), कंपाला (यूगांडा), पनामा सिटी (पनामा), फ्रैंकफर्ट (जर्मनी) और विलमाट (संयुक्त राज्य अमेरिका) में भी हैं।