कल से सोना सस्ता ! 5 फरवरी तक कर सकते हैं निवेश

11वीं सीरीज में गोल्ड बॉन्ड के लिए इश्यू प्राइस 4912 रुपये प्रति ग्राम यानी 49120 रुपये प्रति 10 ग्राम तय किया है. अगर ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो प्रति ग्राम पर 50 रुपये की छूट भी मिलेगी. ऑनलाइन इन्वेस्टर्स के लिए इश्यू प्राइस 4862स रुपये प्रति ग्राम यानी 48620 रुपये प्रति 10 ग्राम होगा. सरकार सॉवरेन गोल्ड बांड की यह सीरीज तब लेकर आई है, जब सोना अपने उच्चतम स्तर से करीब 7000 रुपये कम कीमत पर मिल रहा है. शुक्रवार को सोना 49100 रुपये पर बंद हुआ था.

Publish: Jan 31, 2021, 11:42 AM IST

Next 
पिछली सीरीज से सस्ता सोना
1 / 4

1. पिछली सीरीज से सस्ता सोना