Amit Shah Virtual Rally : विपक्ष ने देर से ही सही थाली तो बजाई

अमित शाह ने कहा कि कुछ लोगों ने थाली बजाकर हमारा स्वागत किया है। मुझे अत्यंत प्रसन्नता हुई है कि देर से ही सही थाली बजाने वाले आह्वान को तो माना।

Publish: Jun 08, 2020, 07:30 AM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वचुर्अल रैली कर चुनाव अभियान शुरू किया। बिहार में जनसंवाद रैली में अमित शाह ने कहा कि यह रैली चुनाव के लिए नहीं है बल्कि इसका आयोजन आत्मनिर्भर भारत बनाने के मकसद से की गई है। यह रैली किसी पार्टी की गुणगान करने के लिए नहीं है बल्कि रैली के माध्यम से जनता से जुड़ना तो भारतीय जनता पार्टी का संस्कार है। कुछ लोगों ने थाली बजाकर हमारा स्वागत किया है जिससे मुझे अत्यंत प्रसन्नता हुई है। विपक्ष ने देर से ही सही प्रधानमंत्री मोदी के थाली बजाने वाले आह्वान को तो माना। बता दें कि आरजेडी ने संकट काल में शाह के इस रैली करने को संवेदनहीन बताते हुए प्रदेश भर में थाली बजाकर विरोध किया था।

गौरतलब है कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अब छह महीने से भी कम समय बचा है। इसके मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को डिजिटल माध्यम से जनसंवाद रैली कर चुनाव अभियान की शुरुआत की है। गृह मंत्री अमित शाह की इस रैली के लिए बीजेपी ने प्रदेशभर में खासी तैयारियां की थी। सूबे के 72 हजार बुथों पर कुल 72 हजार LED स्क्रीन्स लगाए गए थे ताकि जिनके पास एंड्रॉयड मोबाइल न हो वे भी शाह का भाषण सुन सकें।

Click  Amit Shah Rally: LED पर 144 करोड़ खर्च करने का आरोप

जनता कर्फ्यू लोकतांत्रिक इतिहास का स्वर्णिम पल

जनसंवाद रैली के दौरान अमित शाह ने केंद्र सरकार द्वारा घोषित जनता कर्फ्यू को लोकतांत्रिक इतिहास का स्वर्णिम पल बताया है। उन्होंने कहा कि जनता कर्फ्यू के लिए भारत के लोकतांत्रिक इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा कि देश के एक नेता की अपील पर कोई पुलिस बल का प्रयोग किए बगैर पूरे देश ने घर के अंदर रहकर अपने नेता की अपील का सम्मान किया।

विपक्ष ने देर से ही सही थाली तो बजाई

शाह ने विपक्ष का जमकर मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा, 'हमें पता चला कि कुछ लोगों ने मेरे स्वागत में थालियां बजाई हैं। इस बात से मुझे काफी प्रसन्नता हुई है। देर से ही सही विपक्षी दल ने भी प्रधानमंत्री की थाली बजाने की अपील को स्वीकार तो किया।

मोदी ने देश की सीमाओं को सुरक्षित किया

रैली के दौरान गृह मंत्री ने भारत की सीमाओं को सुरक्षित करने का भी दावा किया है। उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी ने विश्वभर में भारत का मान-सम्मान बढ़ाया है। बीजेपी सरकार भारतीय सीमा को भी सुरक्षित करने में सफल रही है। आज सीमा सुरक्षा के मामले में अमेरिका, इजराइल के बाद भारत का ही नाम लिया जाता है। हमने पुलवामा के जवाब में दुश्मन को घर मे घूंस कर मारा है और कश्मीर को भारत में मिलाने का काम किया है। इस दौरान तीन तलाक, नागरिकता संशोधन बिल समेत अन्य केंद्र सरकार के फैसलों का भी जिक्र किया।