MP By Election : नरोत्तम मिश्रा और पीसी शर्मा में बयान युद्ध

नरोत्तम मिश्रा और पीसी शर्मा के बयानों से चढ़ा चुनावी पारा : चुनाव जीतने के दावों के बीच किसान, मजदूर, वित्त और स्वास्थ्य सेवाओं पर तकरार

Publish: May 29, 2020, 06:21 AM IST

प्रदेश की नई नवेली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री का कार्यभार संभाल रहे नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश में होने वाले आगामी उपचुनावों को लेकर कांग्रेस को घेरा है। नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा है कि काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती। जबकि कांग्रेस सरकार में जनसंपर्क मंत्री का दायित्व संभालने वाले पीसी शर्मा ने 24 सीटों पर होने वाले आगामी उपचुनावों में कांग्रेस पार्टी के जीतने का दावा किया है। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 20 से ज़्यादा सीटें जीतने का दावा किया था।

स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पार्टी पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है। मिश्रा ने कहा है कि सरकार किसानों को बैंकों के माध्यम से 0% के ब्याज दर पर लोन दे रही है। तो वहीं पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि राज्य की पिछली सरकार की योजनाओं की वजह से सहकारी बैंकों में पैसा था लेकिन अब सहकारी बैंकों में पैसे नहीं है। ऐसे में पीसी शर्मा ने पूछा है कि जब बैंकों में पैसे ही नहीं होंगे तो सरकार किसानों को ऋण कैसे देगी ?

सरकार केवल घोषणा कर रही है 

पीसी शर्मा ने शिवराज सरकार के ऊपर मजदूरों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि राज्य सरकार केवल घोषणाएं कर रही है। पूर्व मंत्री ने सरकार को चौतरफा घेरते हुए कहा है कि जिनका रोज़गार इस दौरान छिन गया है पहले सरकार उनको रोज़गार देने की व्यवस्था करे। साथ ही पीसी शर्मा ने सरकार को बेरोजगारों को रोजगार देने के आंकड़े की सूची भी जारी करने को कहा है।

कोरोना पर काबू पाने में राज्य सरकार विफल

पीसी शर्मा ने राज्य सरकार को कोरोना के मुद्दे पर भी आड़े हाथों लिया है। पूर्व मंत्री ने कहा है कि राज्य सरकार तो गवर्नर हाउस को भी कोरोना के संक्रमण से नहीं बचा पाई। पूर्व मंत्री शर्मा ने राज्य सरकार पर आंकड़े छुपाने का भी आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर भी सवाल खड़ा किया है।