Rahul Gandhi : भारतीय वीरों को निहत्थे भेजने का जिम्मेदार कौन

राहुल गांधी ने पूछा है कि 'चीन की हिम्मत कैसे हुई हमारे निहत्थे जवानों की हत्या करने की? उन्हें शहीद होने के लिए निहत्थे क्यों भेजा गया?

Publish: Jun 19, 2020, 03:24 AM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से पूछा है कि भारतीय वीरों को निहत्थे खतरे की ओर भेजने के लिए कौन जिम्मेदार है? उन्होंने वीडियो मैसेज ट्वीट कर कहा है कि चीन ने भारत के शस्त्रहीन सैनिकों पर हमला करके एक बहुत बड़ा अपराध किया है। उन्होंने एक पूर्व सैन्य अधिकारी के साक्षात्कार को शेयर करते हुए ट्वीट कर कहा है, 'चीन की हिम्मत कैसे हुई हमारे निहत्थे जवानों की हत्या करने की? उन्हें शहीद होने के लिए निहत्थे क्यों भेजा गया?

गौरतलब है कि गलवान घाटी में सोमवार रात लाइन ऑफ कंट्रोल पर भारतीय व चीनी सेना के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इस दौरान भारत के 20 जवान शहीद हुए थे वहीं मीडिया रिपोर्ट्स बता रहे हैं कि चीन के 30 से अधिक सैनिक मारे गए हैं। इस घटना के बाद देशभर के लोगों का चीन के खिलाफ गुस्सा फूटा है। वहीं मामले पर केंद्र सरकार की चुप्पी पर भी लोग सवाल खड़े कर रहे हैं।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वीर योद्धाओं की शहादत पर ट्वीट कर पूछा कि, 'चीन की हिम्मत कैसे हुई हमारे निहत्थे जवानों की हत्या करने की? उन्हें शहीद होने के लिए निहत्थे क्यों भेजा गया? एक अन्य वीडियो मैसेज में उन्होंने कहा कि चीन ने निहत्थे भारतीय फौजियों को मारकर बहुत बड़ा अपराध किया है। उन्होंने कहा, 'इन वीरों को बिना हथियार खतरे की ओर किसने भेजा और क्यों भेजा? इसका जिम्मेदार कौन है?'