IPL 2020: किंग्स इलेवन पंजाब से भिड़ेगी मुंबई इंडियंस, अंक तालिका में पहले नंबर पर पहुंचने का मौका
KXI VS MI: आईपीएल के मुकाबले में मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब आमने सामने होंगे, दोनों ही टीमों के पास अंक तालिका में पहले नंबर पर पहुंचने का मौका

नई दिल्ली। आईपीएल के तेरहवें मुकाबले में आज किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच भिड़ंत होगी। यह मुकाबला अबु धाबी के मैदान में खेला जाएगा। अब तक आईपीएल में दोनों ही टीमों ने तीन तीन मैच खेले हैं जिसमें दोनों ही टीमों को एक मुकाबले में जीत मिली है। जबकि दोनों ने दो दो मुकाबले हारे हैं।
मैच जीत कर अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंचने के लिए दोनों ही टीमों के पास सुनहरा मौका है। अंक तालिका में इस समय पंजाब पांचवें जबकि मुंबई छठवें स्थान पर है। दोनों ही टीमों का रन रेट पॉज़िटिव में है और अंक तालिका में टॉप पर काबिज़ दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले बेहतर है।
ऐसे में दोनों ही टीमें यह मैच जीतकर अंक तालिका में टॉप पर पहुंचना चाहेंगी। मैच में सबकी नज़रें दोनों ही टीमों के कप्तान रोहित शर्मा ( मुंबई ) और केएल राहुल ( पंजाब ) पर होंगी। इसके साथ ही पिछले मैच में मुंबई इंडियंस की तरफ से 58 गेंदों में 99 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले ईशान किशन भी अपने बहरीन फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे।