भोपाल के कोलार डैम में दो छात्रों की डूबने से मौत, 18 घंटे बाद मिले शव

राजधानी मेंं दो छात्र कोलार डैम में नहाते वक्त डूब गए। वहीं छात्रों का डैम में डूबने का वीडियो सामने आया है। दरअसल, रविवार को चार छात्र पिकनिक मनाने भोपाल के कोलार डैम पहुंचे थे। जहां नहाते समय तीन छात्र गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। इनमें से दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक ने खुद को संभाल लिया और तैरकर किनारे आ गया।

Updated: Jul 14, 2025, 09:06 PM IST

Photo Courtesy: Swadesh
Photo Courtesy: Swadesh

भोपाल। राजधानी मेंं दो छात्र कोलार डैम में नहाते वक्त डूब गए। वहीं छात्रों का डैम में डूबने का वीडियो सामने आया है। दरअसल, रविवार को चार छात्र पिकनिक मनाने भोपाल के कोलार डैम पहुंचे थे। जहां नहाते समय तीन छात्र गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। इनमें से दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक ने खुद को संभाल लिया और तैरकर किनारे आ गया। घटना की सूचना पर तत्काल बिलकिसगंज पुलिस पहुंची। मामले में  सोमवार सुबह एसडीईआरएफ टीम ने दोनों मृत छात्रों के शवों को बरामद किए। वहीं शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए बिलकिसगंज ले जाया गया।

बिलकिसगंज थाने के प्रभारी संदीप मीणा ने बताया कि मृतकों की पहचान प्रिंस राजपूत (22) निवासी बिहार और उज्ज्वल त्रिपाठी (20) निवासी छतरपुर के रूप में हुई है। प्रिंस भोपाल के एमपी नगर में किराए पर रहता था,जबकि उज्ज्वल अशोका गार्डन में किराए के मकान  में रहकर पढ़ाई कर रहा था। दोनों छात्र अलग-अलग प्राइवेट कॉलेजों से बी. फार्मा की पढ़ाई कर रहे थे। पोस्टमॉर्टम के बाद एक शव को बिहार और दूसरा छतरपुर भेजा जाएगा। छात्र डैम के आसपास मौजूद लोगों से अपने दोस्तों को बचाने के लिए गुहार करते नजर आए।

यह भी पढ़ें: हरदा पुलिस पर उपनाम देख लोगों को निशाना बनाने का आरोप, दिग्विजय सिंह ने की न्यायिक जांच की मांग

इस घटना का एक वीडयो सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि चार छात्र कोलार डैम में नहा रहे हैं। वे नहाते हुए मस्ती भी कर रहे हैं। इसी दौरान तीन छात्र गहरे पानी में चले जाते हैं और डूबने लगते हैं। इनमें से एक युवक किसी तरह खुद को संभालता है और छटपटाते हुए किनारे तक आ जाता है। बाकी दो छात्र पानी में डूब जाते हैं। वे बाहर नहीं निकल सके और डूब गए। बिलकिसगंज थाना पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम ने रविवार देर रात तक दोनों युवकों को ढूंढने में जुटी रही, लेकिन सफलता नहीं मिली।