सौदे का ऑडियो वायरल, एमपी बीजेपी में क्यों हुई बगावत

एमपी की ऐसी अनेक खबरों के लिए सुनें हम समवेत की ख़ास पेशकश समाचार सारांश

Updated: Oct 04, 2021, 02:56 AM IST

अब अलग अलग अखबार पढ़ने से मुक्ति। हम समवेत के 'समाचार सारांश' में सुनिए एमपी के अखबारों में छपी खबरें एक साथ। यहां आपको मिलेगी वो खबरें जो आपके लिए जानना महत्वपूर्ण हैं।

बीजेपी नेताओं का भोपाल में डेरा
कांग्रेस की सुलोचना रावत व पुत्र विशाल के भाजपा में शामिल होने के बाद कथित रूप से सौदेबाजी का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। इसबीच जोबट बीजेपी में बगावत शुरू हो गई है। नाराज नेता भोपाल में डेरा डाले हुए हैं। कांग्रेस नेता अरुण यादव ने चुनाव लड़ने से इनकार कर।दिया है।

कीचड़ से भरे गड्ढे में विधायक
पर्यटन नगरी मांडू को जोड़ने वाली नालछा की सड़क जर्जर हो चुकी है। इससे नाराज कांग्रेस विधायक पांचीलाल मेड़ा समर्थकों के साथ बीच सड़क पर कीचड़ वाले गड्ढे में धरने पर बैठ गए।


पेट्रोल अब तक 111 रुपये लीटर

पेट्रोलियम कंपनियों ने रविवार को पेट्रोल की कीमत में 25 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 30 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की। वैट मिलाकर भोपाल में पेट्रोल 44 पैसे और डीजल 49 पैसे महंगा हुआ है। इससे पेट्रोल 111.07 रुपए और डीजल 99.90 रुपए लीटर हो गया।