चोरी का आरोप लगा, शिवराज सिंह चौहान ने खटिया पर गुजारी रात

मध्यप्रदेश के अखबारों में छपी तमाम ख़बरों का जायज़ा हम समवेत की ख़ास पेशकश समाचार सारांश में

Publish: Oct 20, 2021, 02:55 AM IST

अब अलग अलग अखबार पढ़ने से मुक्ति। हम समवेत के 'समाचार सारांश' में सुनिए एमपी के अखबारों में छपी खबरें एक साथ। यहां आपको मिलेगी वो खबरें जो आपके लिए जानना महत्वपूर्ण हैं।

कमलनाथ ने कहा, बीजेपी ने जनमत चुराया

रैगांव उपचुनाव में जनसभा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी ने जनमत चुराया है। मैंने सिर्फ सौदा नहीं करने की गलती की, वरना मैं सीएम रहता। मैं नहीं चाहता कि मप्र में सौदे की राजनीति का प्रवेश हो। 

आदिवासी के घर रुके मुख्यमंत्री

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जोबट, भाबरा आदि कई गांवों में चुनावी सभाएं लेने के बाद रात्रि विश्राम भाबरा के निकट स्थित कबीरसेज़ गांव में किया। सीएम देर रात गांव के आदिवासी भाई भारचंद भूरिया के घर पहुंचे।


किसान बर्बाद, केंद्र ने नहीं दी राहत राशि

प्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग के नौ जिलों में हुई बारिश और बाढ़ से भारी नुकसान हुआ था। इसकी भरपाई के लिए राज्य सरकार ने केन्द्र से 2043. करोड़ की  राहत राशि मांगी है लेकिन अभीतक कुछ भी नहीं मिला है।