ग्वालियर: गेहूं के खेत में लगी भीषण आग, 150 बीघा में लगी गेहूं की फसल चंद घंटों में हुई खाक
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में गेहूं की खेत में आग लग गई। आग इतनी बढ़ गई कि देखते ही देखते 150 बीघा जमीन में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। किसानों को इससे भारी नुकसान भी हुआ है।

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर अंचल में भीषण आग की चपेट में आने से 150 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। इस हादसे में किसानों को काफी नुकसान हुआ है। यह आगजनी ग्वालियर के डबरा अनुभाग के पिछोर क्षेत्र के वीरमडाना ग्राम पंचायत के ग्राम खेरिया में हुआ है। घटना के बाद पीड़ित किसानों ने प्रशासन से सहायता राशि देने की गुहार लगाई है।
बताया जा रहा है कि खेरिया में खेत में खड़ी गेहूं की फसल में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। हालांकि सूचना मिलते ही लोग मौके पर पहुंचे। अपनी ओर से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि काबू पाना मुश्किल हो गया। जिसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई।
यह भी पढे़ं: ऐसा है एमपी का अस्पताल, मरीज़ के बेटे को बना दिया सलाइन वॉटर का स्टैंड
सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं, लेकिन तब तक पूरी फसल जलकर राख हो गई। खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में हुई आगजनी के कारण किसानों का काफी नुकसान हो गया है। बता दें कि ग्वालियर जिला मुख्यालय से लगभग 40 किमी दूर यह गांव स्थित है।
बताया जा रहा है कि आग से सबसे ज्यादा नुकसान दलजीत सिंह की 20 बीघा और सर्वजीत सिंह की 15 बीघा फसल को हुआ। इसके अलावा बक्शीस सिंह की 10 बीघा, बलविंदर सिंह की 8 बीघा, विक्रम सिंह की 7 बीघा, पप्पू कुशवाह की 10 बीघा, मोतीराम की 5 बीघा, नरेंद्र चौबे और सुदामा चौबे की 7-7 बीघा फसल जलकर नष्ट हो गई। कई अन्य किसानों की फसल को भी नुकसान पहुंचा है।
डबरा एसडीएम दिव्यांशु चौधरी, नायब तहसीलदार नवल सिंह और पिछोर थाना प्रभारी बलविंदर ढिल्लन भी मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने बताया कि किसानों के नुकसान का सर्वे कराया जा रहा है।