भूकंप से थर्राया दिल्ली-NCR, 10 सेकंड तक महसूस हुए झटके, रिक्टर स्केल पर 4.4 तीव्रता
दिल्ली के साथ ही हरियाणा के कुछ जिलों फरीदाबाद, गुरुग्राम और जींद में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इस बार भूकंप का केंद्र दिल्ली के बहुत ही करीब हरियाणा के झज्जर में था।

नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। यहां गुरुवार सुबह 9 बजकर 4 मिनट पर अचानक धरती कांपने लगी। शुरुआती जानकारी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई है। बताया जा रहा है कि दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में करीब 10 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
गुरुवार सुबह से ही दिल्ली में बारिश हो रही है। इसी बीच दिल्ली-एनसीआर में सुबह 9 बजकर 4 मिनट के करीब धरती कांप उठी। भूकंप 10 किमी.की गहराई में था। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि दफ्तरों में काम कर रहे लोगों और घरों में बैठे लोगों ने भी इसे महसूस किया।
यह भी पढे़ं: कंगना को नहीं भा रही है राजनीति, टूटी सड़क और नाली की शिकायतों से हुईं परेशान
दिल्ली के साथ ही हरियाणा के कुछ जिलों फरीदाबाद, गुरुग्राम और जींद में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र दिल्ली से 51 किमी दूर हरियाणा के झज्जर में था। फिलहाल किसी तरह के जनहानि की सूचना नहीं है।