रायगढ़ में NHM कर्मचारियों के आंदोलन का 24वां दिन, केलो नदी में उतरकर किया जल सत्याग्रह
बुधवार दोपहर ये कर्मचारी केलो नदी के खर्राघाट पुल के पास पहुंचे। सभी ने पानी में उतरकर जल सत्याग्रह करते हुए अपना आंदोलन किया। इस आंदोलन के माध्यम से वे अपनी बात सरकार के साथ-साथ आम जनता तक पहुंचाना चाह रहे हैं।

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एनएचएम कर्मचारियों का आंदोलन जारी है। विरोध प्रदर्शन का आज बुधवार को 24वां दिन है। 24वें दिन इन कर्मचारियों ने जल सत्याग्रह आंदोलन किया है। भारी संख्या में कर्मचारी केलो नदी के पानी पर ढाई घंटे से ज्यादा खड़े होकर अपनी 14 सूत्री मांगो को लेकर नारे लगाते दिखे।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के संविदा कर्मचारी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। बुधवार दोपहर ये कर्मचारी केलो नदी के खर्राघाट पुल के पास पहुंचे। सभी ने पानी में उतरकर जल सत्याग्रह करते हुए अपना आंदोलन किया। इस दौरान एनएचएम कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी भी की। उन्होंने बताया कि वे अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद सरकार की ओर से अभी तक किसी प्रकार की हल नहीं निकाला गया।
यह भी पढ़ें: रायपुर में दो दर्जन गोवंशों की संदिग्ध परिस्थियों में मौत, ग्रामीणों ने कंपनी पर लगाए जहरीले मशरुम फेंकने का आरोप
इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल के अलावा किसी प्रकार की अनहोनी घटना को ध्यान में रखते हुए खोताखोरों की टीम भी मौके पर मौजूद रही। इस आंदोलन के माध्यम से वे अपनी बात सरकार के साथ-साथ आम जनता तक पहुंचाना चाह रहे हैं। एनएचएम कर्मचारियों ने बताया कि हमारी जो जरूरी मांग है उसे सरकार को पूरा करना चाहिए। सरकार के बड़े मंत्री कई बार उनकी मांगों को जायज बताते हुए उनके पक्ष में बयान दिया गया था, लेकिन आज सरकार में आने के बाद उसी सरकार को हमारी मांगे जायज नही लग रही जिसका समाधान निकलना चाहिए।