नवा रायपुर में स्थापित होंगे सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट उद्योग, रोजगार के खुलेंगे अवसर
इसके लिए एक अहम मीटिंग रखी गई है। इससे प्रदेश में हाईटेक के नए अवसर आएंगे और आम जनता को मिल रही सुविधाओं में बदलाव देखने को मिलेंगे।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में सेमीकंडक्टर चिप और इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट उद्योगों के लिए, औद्योगिक भूखंड की महत्वपूर्ण प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए एक अहम मीटिंग रखी गई है, जो विकास प्राधिकरण के नेतृत्व में 2 सितंबर को दोपहर 12 बजे आयोजित होगी। जमीन की प्रीमियम दर 990 रुपए प्रति वर्गमीटर निर्धारित है।
शहर के नवा रायपुर स्थित अटल नगर में प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आगे बढ़ेगा। दरअसल यहां सेमीकंडक्टर चिप का संचालन जल्द ही प्रारंभ होगा। इस कदम से प्रदेश में हाईटेक के नए अवसर आएंगे और आम जनता को मिल रही सुविधाओं में बदलाव देखने को मिलेंगे। जिससे यहां की तकनीकी व्यवस्था में भी सुधार होगा। जिसका कई औद्योगिक कंपनियों को फायदा पहुंचेगा।
यह भी पढ़ें: रायपुर की सेंट्रल जेल में बंद कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार, जेल प्रहरियों को नहीं लगी भनक
प्राधिकरण के अनुसार, सेक्टर 5 के प्लॉट नं.16/1, 17/B सहित 19/1 को उद्योगों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। जिसमें करीब 1,05,051 क्षेत्रफल वाले इलाके में नई आधुनिक इकाइयां बसेंगी। जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के भी अवसर प्रदान होंगे। वहीं इसके अलावा नवा रायपुर अटल नगर में शहर को अतिथि और पर्यटन सेवाओं से कनेक्ट करने के लिए अटल नगर विकास प्राधिकरण ने सेक्टर-37 में 3 स्टार और उससे ऊपर के होटल निर्माण के लिए भूखंड आवंटन की गतिविधि शुरू कर दी है।