CGBSE 12th result : पिता बेचते हैं पान, बेटे ने किया टॉप
टीकेश इंजीनियर बनकर अपने माता-पिता का नाम रोशन करना चाहते हैं

छत्तीसगढ़ बोर्ड की 12 वीं क्लास में मेरिट लिस्ट में पहला नंबर लाने वाले टीकेश वैष्णव इंजीनियर बनना चाहते हैं। टीकेश के पिता शिव कुमार वैष्णव की एक छोड़ी सी पान की गुमठी है जिसके सहारे उनके परिवार का गुजारा होता है। आज उनके बेटे ने उनका नाम पूरे प्रदेश में रोशन कर दिया है।
टीकेश ने मुंगेली के सरस्वती शिशु मंदिर से 12वीं की पढ़ाई की। टीकेश इंजीनियर बनकर अपने माता-पिता का नाम रोशन करना चाहते हैं। टीकेश का कहना है कि उन्होंने आम बच्चों की ही तरह पढ़ाई की है। कोई खास शेड्यूल फिक्स नहीं था। लेकिन स्कूल के बाद जब समय मिलता था ईमानदारी से पढ़ाई कर लेते थे।