Chhattisgarh : 141 कोविड केयर सेंटर बनाने का निर्णय
Coronavirus chhattisgarh : covid 19 केयर सेंटर में बिना लक्षण वाले और कम लक्षण वाले मरीजों का उपचार होगा।

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित एक और महिला की रायपुर के AIIMS में मौत हो गई। इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 6 हो गया है। आज 14 नए मरीज मिले जिसके बाद प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1211 हो गई है। एम्स में 154 रोगियों का इलाज जारी है। प्रदेश में 141 कोविड केयर सेंटरों और कोविड मरीजों के लिए 21 हजार 320 बिस्तर उपलब्ध करने का इंतजाम किया जा रहा है। प्रदेश में क्षेत्रिय स्तर पर डेडीकेटेड कोविड अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या 1770 है। वहीं जिला स्तर पर डेडीकेटेड कोविड अस्पतालों में 3470 बेड उपलब्ध हैं। इन सभी अस्पतालों में आईसीयू की व्यवस्था है।
इसके अलावा बिना लक्षण वाले और कम लक्षण वाले मरीजों के लिए 141 कोविड केयर सेंटर जिलों में स्थापित किये जा रहे हैं। जहां 7234 बिस्तर उपलब्ध होंगे। साथ ही 6500 बिस्तर के अतिरिक्त कोविड केयर यूनिट की स्थापना प्रक्रियाधीन है। वहीं क्वारेंटाइन सेंटर में पहले से उपलब्ध 4026 बिस्तरों को भी जरूरत पड़ने पर कोविड केयर सेंटर में परिवर्तित करने का फैसला भूपेश बघेल की सरकार ने लिया है।
आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में कोरोना संक्रमण से बचाव, नियंत्रण के उपायों और मरीजों के इलाज की व्यवस्थाओं की समीक्षा के साथ ही आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श किया।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 8, 2020
इस दौरान क्वारेंटीन सेंटर्स की व्यवस्था, अस्पतालों में उपलब्ध बिस्तरों की जानकारी भी ली। pic.twitter.com/7Zh5B7s4oe
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक विशेष बैठक में कोरोना संक्रमण से बचाव, नियंत्रण के उपायों और मरीजों के इलाज की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि संक्रमित व्यक्ति से अस्पताल आने वाले अन्य मरीजों में संक्रमण नहीं फैले। डाक्टर और मेडिकल स्टाफ संक्रमण से बचाव के लिए गाइडलाइन का पालन करें।
रायपुर के इनडोर स्टेडियम में बनेगा 150 बेड वाला अस्पताल
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 224 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार चिंताजनक स्थिति को देखते हुए रायपुर के इंडोर स्टेडियम में 150 और सुभाष स्टेडियम में 70 बेड का अस्पताल बना रहे हैं। ऐसे ही अस्पताल अन्य जिलों में भी तैयार किए जाएंगे।