जबलपुर हवाई अड्डे को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल, 8 दिन में दूसरी बार आया

शहर के जबलपुर हवाई अड्डे को आरडीएक्स से उड़ाने की एक बार फिर से धमकी भरा ई-मेल मिला है। इसके 8 दिन पहले भी यह धमकी भेजी गई थी। जिसके बाद एयरपोर्ट प्रबंधन ने इसकी गहन जांच की जिसमें मेल फर्जी निकला है।

Publish: Jul 09, 2025, 06:47 PM IST

Photo Courtesy: Lalluram
Photo Courtesy: Lalluram

जबलपुर। शहर के जबलपुर हवाई अड्डे को आरडीएक्स से उड़ाने की एक बार फिर से धमकी भरा ई-मेल मिला है। इसके 8 दिन पहले भी यह धमकी भेजी गई थी। जिसके बाद एयरपोर्ट प्रबंधन ने इसकी गहन जांच की जिसमें मेल फर्जी निकला है। साथ ही प्रबंधन ने पूरे हवाई अड्डे की भी सर्चिंग करवाई। जिनमें कुछ भी नहीं पाया गया। मामले में एयरपोर्ट ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई हैं।  

भेजे गए ई-मेल में एयरपोर्ट परिसर में चार आरडीएक्स आधारित आईइडी रखे होने की बात कही गई थीं। जिसके बाद सभी यात्रियों को बाहर निकाल दिया गया। एयरपोर्ट प्रबंधन ने बीडीएसएस, पुलिस और सीआइएसएफ के जरिए सभी विमानों की जांच की। हालांकि जांच में कुछ भी विस्फोटक नहीं मिला। यह मेल एयरपोर्ट डायरेक्टर के मेल पर सुबह 8 बजकर 43 मिनट पर आया था। 

यह भी पढ़ें: बागेश्वर धाम में चला प्रशासन का बुलडोजर, ध्वस्त किए गए अवैध रूप से संचालित हो रहे होम स्टे

ईमेल में लिखा था 10 से 14 साल के यात्री एम गुनासेकरन, निथि, जीवा सगप्तम, वैश्यू, सैंथिल सेल, गुजालाम्बर, माइनर, नैनिका, कोवन शिवदास और सुमी के पास आरडीएक्स मौजूद है। जिसके बाद एयरपोर्ट प्रबंधन ने उस दिन सभी विमान कंपनियों से इन नाम की जानकारी मांगी। तो इन नाम के कोई भी यात्री नहीं मिले। सभी सुरक्षों उपायों परअमल किया गया। जिनमें कुछ नहीं पाया गया।