Chhattisgarh Unlock 1 : धार्मिक स्थल खुलेंगे, शॉपिंग मॉल बंद रहेंगे

Lockdown 5.0 छत्तीसगढ़ सरकार ने 8 जून के बाद के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।

Publish: Jun 07, 2020, 10:31 PM IST

देश भर में लॉकडाउन के पांचवें चरण के तहत तमाम राज्यों ने अनलॉक करने की शुरुआत कर दी है। ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार ने 8 जून के बाद के लिए दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। गौरतलब है कि गृह मंत्रालय ने देश को Unlock करने की प्रक्रिया में तमाम गतिविधियों को चरणबद्ध तरीके से शुरू करने का फरमान सुनाया है। ऐसे में तमाम राज्य अपनी परिस्थितियों के अनुसार राज्य को Unlock कर रहे हैं। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ सरकार ने भी अनलॉक करने का फैसला ले लिया है तथा तमाम दिशानिर्देश भी जारी कर दिए हैं।

8 जून के बाद राज्य में पार्क खोले जा सकेंगे। भारत सरकार द्वारा जारी एसओपी के अनुसार धार्मिक स्थलों को शर्तों के साथ राज्य में खोला जा सकेगा। तो वहीं राज्य में शॉपिंग मॉल खोले जाने का निर्णय नहीं लिया गया है। फिलहाल राज्य में शॉपिंग मॉल बंद रहेंगे।

रेस्टोरेंट में टेक अवे रहेगा जारी

राज्य में स्पोर्टिंग कॉम्प्लेक्स को खोलने का भी फैसला लिया गया है। तमाम स्पोर्टिंग कॉम्प्लेक्स में केवल बाहरी खेल यानि आउटडोर गेम्स खेले जा सकेंगे। इंडोर गेम्स खेलने की अनुमति नहीं होगी। इसके साथ ही राज्य सरकार ने रेस्टोरेंट में पहले की तरह टेक - अवे की प्रक्रिया जारी रखने का फैसला लिया गया है।