ASIA कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, सूर्यकुमार यादव संभालेंगे कप्तानी

इस टूर्नामेंट का आयोजन 9 सितंबर से होगा। वहीं फाइनल मैच 28 सितंबर को है। भारतीय टीम का पहला मैच यूएई के खिलाफ 10 सितंबर को रहेगा।

Publish: Aug 19, 2025, 06:13 PM IST

Photo Courtesy: Aaj Tak
Photo Courtesy: Aaj Tak

मुंबई। एशिया कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान किया गया है। सूर्यकुमार यादव को टीम का कप्तान बनाया गया है। टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर ने मंगलवार दोपहर 3 बजे टीम की घोषणा की। दरअसल भारत इस साल एशिया क्रिकेट कप का मेजबान देश है। टीम इंडिया के पाकिस्तान में न खेलने के कारण इसे यूएई में शिफ्ट किया गया है। 

टेस्ट टीम के कप्तान रहे शुभमन गिल को एशिया कप में भारतीय दल का उप कप्तान बनाया गया है। इस टूर्नामेंट का आयोजन 9 सितंबर से होगा। वहीं फाइनल मैच 28 सितंबर को है। भारतीय टीम का पहला मैच यूएई के खिलाफ 10 सितंबर को रहेगा। यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। जसप्रीत बुमराह की लंबे समय बाद T20 स्क्वॉड में वापसी हो रही है। उन्होंने टी 20 विश्व कप में अंतिम बार खेला था। इसमें हैरान करने वाली बात है कि श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज को 15 सदस्यीय टीम में स्थान नहीं मिला है। 

यह भी पढ़ें: 19 साल की दिव्या देशमुख ने चेस विमेंस वर्ल्डकप जीता, ऐसा करने वाली बनीं पहली भारतीय महिला

बीसीसीआई की ओर से जारी टीम सूची में सूर्यकुमार यादव (C), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शुभमन गिल (VC),रिंकू सिंह, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, विकेटकीपिंग में संजू सैमसन और जीतेश शर्मा को शामिल किया गया है। वहीं रिजर्व प्लेयर्स में प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरैल और यशस्वी जायसवाल शामिल रहेंगे।