Chhattisgarh : coronavirus के 93 नए पॉजिटिव

93 नए मामलों के साथ 773 हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीजों आंकड़ा। 2 डॉक्टर और एक पत्रकार की बेटी को हुआ कोरोना संक्रमण

Publish: Jun 06, 2020, 12:32 AM IST

अब तक राहत की सांस ले रहे छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से उछाल आया है। एक दिन में 93 नए मामले आए हैं। अब छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 773 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को 93 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की है।

छत्तीसगढ़ में मार्च में संक्रमण का पहला मामला आया था और अब एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में लोग पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है। कोरोना वायरस संक्रमितों में दो डाक्टर और छत्तीसगढ़ के रीजनल न्यूज चैनल के पत्रकार की बेटी भी शामिल है। डाक्टरों और पत्रकार के पूरे परिवार को क्‍वारंटाइन क्‍वारंकिया गया है। इनसे संपर्क में आए लोगों की पड़ताल की जा रही है। छत्तीसगढ़ के महासमुंद और जशपुर जिले से 19-19, बिलासपुर से 17, जांजगीर से 9, रायपुर राजनांदगांव से 6-6, रायगढ़ से पांच, कबीरधाम से चार, बलौदाबाजार और गरियाबंद से तीन-तीन तथा सूरजपुर से दो मरीज शामिल हैं। वहीं कोरोना से मुक्त होकर 17 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़कर 773 हो गई है। जिनमें 565 मरीजों का इलाज किया जा रहा है, जबकि 206 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित दो मरीजों की मौत हुई है।