चीन में कहर बरपाने वाले वायरस का भारत में तीसरा केस, स्वास्थ्य विभाग ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

भारत में चीन का खतरनाक वायरस ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) पहुंच गया है। दो बच्‍चों में ये वायरस पाया गया है। फिलहाल इसकी कोई वैक्‍सीन नहीं है, लेकिन इसके लक्षण सर्दी-जुकाम जैसे होते हैं।

Updated: Jan 06, 2025, 03:14 PM IST

नई दिल्ली। भारत में चीन के खतरनाक वायरस ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) की एंट्री हो गई है। एचएमपीवी वायरस के 2 मामले कर्नाटक से सामने आएं हैं, जबकि गुजरात में भी एक बच्चा संक्रमित पाया गया है। एचएमपीवी वायरस के मामले सामने आने के बाद भारत सरकार अलर्ट मोड में आ गई है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है।

आईसीएमआर ने बताया कि कर्नाटक में एचएमपीवी के 2 मामले सामने आए हैं, जिनमें एक तीन महीने की बच्‍ची और एक 8 महीने के बच्‍चे को एचएमपीवी वायरस से संक्रमित पाया गया है। कर्नाटक के दोनों केस के बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बच्चे रुटीन जांच के लिए अस्पताल पहुंचे थे। टेस्ट कराने पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 

उधर, गुजरात के अहमदाबाद में 2 महीने के बच्चे को तबीयत खराब होने पर 15 दिन पहले हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। उस बच्चे को सर्दी और तेज बुखार था। शुरुआती 5 दिन उसे तक वेंटिलेटर पर भी रखा गया था। इसके बाद हुई जांचों में वायरस के संक्रमण का पता चला। भारत में एचएमपीवी वायरस के ये शुरुआती मामले में हैं।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, दो बच्चों में वायरस की पुष्टि हुई है। ये देखकर मैंने तुरंत कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव से बात की। सरकार इस वायरस को खत्म करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। इससे पहले भारत सरकार ने 4 जनवरी को जॉइंट मॉनीटरिंग ग्रुप की बैठक की थी। इसके बाद सरकार ने कहा था कि फ्लू के मौसम को देखते हुए चीन की स्थिति असामान्य नहीं है और सरकार इनसे निपटने के लिए तैयार है।

बता दें कि HMPV वायरस से संक्रमित होने पर मरीजों में सर्दी और कोविड-19 जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। इसका सबसे ज्यादा असर छोटे बच्चों पर देखा जा रहा है। इनमें 2 साल से कम उम्र के बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। एचएमपीवी वायरस चीन में हजारों लोगों को अपनी गिरफ्त में ले चुका है। वहां हालात बेकाबू हो रहा हैं, अस्‍पतालों के बाहर मरीजों की भीड़ नजर आ रही है।