एक दिन में 36 पॉजिटिव, 5 डॉक्‍टर, 3 पुलिसकर्मी

भोपाल में एक ही परिवार के चार लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

Publish: Apr 26, 2020, 04:43 AM IST

इंदौर के बाद प्रदेश का हॉट स्‍पॉट बने भोपाल में शुक्रवार को डेढ़ माह में पहली बार एक ही दिन में 36 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इनमें पांच डॉक्टर, एम्स की एक नर्स और तीन पुलिसकर्मी शामिल हैं। एक ही परिवार के चार लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सबसे ज्यादा जहांगीराबाद इलाके में 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 58 हो गई है, जबकि छह लोगों की मौत भी इसी इलाके से हुई है। यहां के 400 से अधिक लोगों को होम क्वारेंटाइन किया गया है। शुक्रवार को तीन मरीजों की मौत भी हो गई।

हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शहर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 348 से बढ़कर 360 पर पहुंच गई है, जबकि मौत का आंकड़ा 9 पर पहुंच गया है। 2988 सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेजे गए थे। इसमें से 1700 से ज्यादा की रिपोर्ट आना बाकी है। सीएमएचओ डॉ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को 784 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, इनमें से 36 की रिपोर्ट पॉजिटिव और 747 निगेटिव आई है। पुतलीघर निवासी 70 साल के बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई है। जिन पांच डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें तीन हमीदिया और एक सुल्तानिया में पदस्थ हैं। एम्स की एक नर्स भी संक्रमित हुई है। उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है।