MP: एक हफ्ते के भीतर खराब हुआ डायल-112 का वाहन, टोचन वाहन में लोड कर भेजा गया
जबलपुर को दिए गए 47 नए डायल 112 एफआरवी वाहनों में एक हफ्ते के भीतर समस्या आने लगी है। जिले के ओमती नगर थाने को दिए गए 4 में से दो वाहनों में स्टार्टिंग की दिक्कत आने लगी। जिसके बाद उन्हें धक्का लगाकर भी स्टार्ट करने की कोशिश की गई लेकिन गाड़ी स्टार्ट होने का नाम नहीं ले रही थी। जिसके बाद टोचन वाहन की सहायता से इन्हें मरम्मत के लिए भेजा गया है।

जबलपुर। मध्य प्रदेश सरकार ने बीते दिनों राज्य के सभी जिलों के पुलिस को कई नए डायल 112 एफआरवी (फर्स्ट रिस्पांस व्हीकल) वाहन दिए थे। ऐसे ही कुल 47 वाहन जबलपुल जिले को भी दिए गए थे जिसे आईजी प्रमोद वर्मा ने 4 सितंबर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। लेकिन महज 6 दिनों के बाद जबलपुल के ओमती नगर थाने को दिए गए दो डायल 112 एफआरवी वाहनों को धक्का लगाने की नौबत आ पड़ी। सिर्फ धक्का ही नहीं, जब ये वाहन तमाम प्रयासों के बावजूद शुरु नहीं हुई तो इसे टोचन तक करना पड़ा।
जबलपुर के ओमती नगर थाने को दिए गए इन दो एफआरवी में बैटरी की समस्या बताई जा रही है। जिसकी वजह से इनमें स्टार्टिंग की दिक्कत आ रही है। बताया जा रहा है कि वाहनों में लगे हाइटेक उपकरण बैटरी का ज्यादा उपयोग कर रहे हैं। इसकी वजह से वाहन में लगे बैटरी वीक हो रही है और थोड़ी देर चलन के बाद सिस्टम बैटरी डाउन कर देता है गाड़ियां बंद हो जाती है। ओमती नगर थाने को मिले एफआरवी में से जिन दो वाहनों में दिक्कत आई है उन्हें फिलहाल मरम्मत के लिए भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें: हिंसा और आगजनी के बीच नेपाल में फंसे MP के 14 लोग, पीएम मोदी से लगाई सुरक्षित निकालने की गुहार
प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पिछले महीने 14 अगस्त को राजधानी भोपाल में डायल 112 का उद्घाटन किया था। बता दें कि ये सुविधा पहले चलने वाली डायल 100 के जगह लाई गई है। इसमें लोग पुलिस के अलावा एंबुलेंस जैसी सुविधा का लाभ ले सकते हैं। डायल 112 एफआरवी जीपीएस, वायरलेस, डिजिटल नेविगेशन और लाइव लोकेशन ट्रैकिंग जैसी आधुनिक सुविधाओँ से लैस है।