स्वदेशी की सीख देने वाली सरकार खिलाएगी विदेशी दाल  

2.5 लाख टन उड़द दाल के आयात की समय सीमा बढ़ाई

Publish: May 16, 2020, 06:24 AM IST

Photo courtesy : indiatv
Photo courtesy : indiatv

एक तरफ कोरोना संकट और लॉक डाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को स्वदेशी अपनाने और आत्मनिर्भर रहने की अपील की है। वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार ने ही देशवासियों को विदेशी उड़द दाल खिलाने की तैयारी की है। देश के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने अतिरिक्त 2.5 लाख टन उड़द दाल के आयात की समय सीमा  31 मई तक बढ़ा दी है। इसके पहले यह सीमा पहले 31 मार्च, फिर 30 अप्रैल और फिर 15 मई 2020 तक बढ़ाई गई थी। अब 13 मई 2020 को जारी आदेश में कहा गया है कि भारत के बंदरगाहों पर यह आयात 31 मई 2020 या उससे पहले पहुंच जाना चाहिए। कोरोना काल में देश की सरकार स्वदेशी अपनाने की सीख दे रही है उसी समय विदेशी दाल का आयात दोहरी नीति बता रहा है।