ब्राह्मण 4 बच्चे पैदा करें, 1 लाख इनाम दूंगा, MP में राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त विष्णु राजौरिया की घोषणा

मंत्री विष्णु राजौरिया ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आप चार बच्चे पैदा करते हैं, तो आपको भी इनाम मिलेगा। ये समाज और धर्म के हित में है।

Updated: Jan 13, 2025, 04:05 PM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। इंदौर में आयोजित एक सामाजिक कार्यक्रम में मध्य प्रदेश परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पंडित विष्णु राजौरिया ने घोषणा की है कि ब्राह्मण समाज के नवविवाहित दंपत्ति अगर चार बच्चे पैदा करेंगे, तो उन्हें 1 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।

पंडित राजौरिया ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए युवाओं को आगे आना होगा। उन्होंने कहा, 'हमारे पूर्वजों ने धर्म की रक्षा के लिए त्याग किया। अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनकी परंपराओं को आगे बढ़ाएं। समाज और धर्म की समृद्धि के लिए यह कदम जरूरी है।' मालूम हो कि पंडित विष्णु राजौरिया को मोहन सरकार में राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त है।

यह भी पढे़ं: मध्य प्रदेश के धार्मिक शहरों में शराबबंदी की तैयारी, नई आबकारी नीति में इस पर होगा अमल

राजौरिया से जब पूछा गया कि 1 लाख रुपये में चार बच्चों का गुजारा कैसे होगा, तो उन्होंने कहा कि बच्चों के लालन-पालन का खर्च भी वह खुद उठाएंगे। साथ ही, परशुराम कल्याण बोर्ड की ओर से भी मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाना चाहिए। 

मंत्री राजौरिया ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'अगर आप चार बच्चे पैदा करते हैं, तो आपको भी इनाम मिलेगा। ये समाज और धर्म के हित में है। हमें अपने राष्ट्र, समाज और धर्म की रक्षा के लिए ये कदम उठाने होंगे।' पंडित जी से पूछे जाने पर कि ज़्यादा बच्चों को अच्छी शिक्षा कैसे हासिल होगी तो उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों में पढ़ाने की जरूरत नहीं है। सरकारी स्कूलों में भी बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सकती है।