MP CM : बारिश से ना डरें किसान

शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जिन किसानों का गेहूं प्रदेश में हुई बारिश की वजह से भीग गया है, उन्हें चिंता करने की तनिक भी आवश्यकता नहीं है।

Publish: Jun 05, 2020, 06:13 AM IST

प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार दोपहर को प्रदेश के किसानों के नाम एक वीडियो संदेश जारी किया। शिवराज सिंह चौहान ने अपने वीडियो संदेश में प्रदेश में हुए रिकॉर्ड गेहूं उपार्जन को लेकर राज्य भर के किसानों की तारीफ की है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस वर्ष प्रदेश में गेहूं का रिकॉर्ड उत्पादन किया गया है। हम जल्द ही गेहूं उपार्जन में पंजाब को भी पीछे छोड़ने वाले है। सरकार ने अब तक 1 करोड़ 25 लाख़ 60 हज़ार टन गेहूं की खरीदी कर ली है। ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों का धन्यवाद करते हुए कहा है कि किसान इसके लिए बधाई के पात्र हैं। 

शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के नाम जारी अपने वीडियो संदेश में कहा है कि जिन किसानों का गेहूं प्रदेश में हुई बारिश की वजह से भीग गया है, उन्हें चिंता करने की तनिक भी आवश्यकता नहीं है। सरकार उनके साथ है। 

 

 

किसानों से समर्थन मूल्य पर ही खरीदी करेगी सरकार 
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में विभिन्न उपार्जन केन्द्रों पर गेहूं की खरीदी की जा रही थी। लेकिन निसर्ग चक्रवात की वजह से बुधवार शाम से ही प्रदेश के कुल 34 ज़िलों में भारी बारिश हुई है। ऐसे में लाखों टन गेहूं के भीग जाने की आशंका जताई जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  ने उन किसानों को राहत देते हुए कहा है कि सरकार गेहूं के भीग जाने के बावजूद किसानों से तय किए गए समर्थन मूल्य पर ही खरीदी करेगी। ऐसे में मुख्यमंत्री ने किसानों से किसी भी प्रकार से कोई चिंता नहीं करने की अपील की है।