CG के स्वास्थ्य मंत्री की फॉर्च्यूनर ट्रक से टकराई, जन्मदिन के मौके पर कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे

यह घटना चिरमिरी छठ घाट के पास हुई हैं। हादसे में मंत्री सुरक्षित है चिरमिरी छठ घाट पर पहुंचते ही उनकी गाड़ी मंगलम होटल के पास ट्रक से जा भिड़ी थी। जिसमें गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है।

Publish: Oct 01, 2025, 03:50 PM IST

Photo Courtesy: Dainik Bhaskar
Photo Courtesy: Dainik Bhaskar

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर। छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की सरकारी गाड़ी ट्रक से टकरा गई। यह घटना चिरमिरी छठ घाट के पास हुई हैं। हादसे में मंत्री सुरक्षित है साथ ही मंत्री का पीएसओ को भी चोट नहीं आई है। हालांकि उनकी गाड़ी को नुकसान पहुंचा है। 

मंत्री श्याम बिहारी अपने जन्मदिन के मौके पर आयोजित हुए एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मनेंद्रगढ़ दौरे पर जा रहे थे। चिरमिरी छठ घाट पर पहुंचते ही उनकी गाड़ी मंगलम होटल के पास ट्रक से जा भिड़ी। हादसे की गूंज से आसपास के इलाकों में तेजी से शोर गूंजा। मौके पर कई लोग इकट्ठा हुए। घटना के वक्त मोजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंत्री की फॉर्च्यूनर मोड़ते वक्त ट्रक से टक्कर खा गई थी। 

यह भी पढ़ें: बिलासपुर में कांग्रेस नेता के भतीजे ने की गोली मारकर आत्महत्या, NEET में चयन न होने से था परेशान

इस टक्कर में मंत्री का ड्राइवर भी सुरक्षित है। वहीं इसके बाद मंत्री अपने निर्धारित दौरे पर आगे बढ़े। मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अपने दिन की शुरूआत महामाया मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ की। इसके बाद पार्टी के कई नेताओं के साथ अपना केक काटते हुए नजर आए। नेताओं ने उनका जगह-जगह भव्य स्वागत किया।