इलाज के बहाने पैरोल पर निकला था रेप का आरोपी आसाराम, इंदौर में देने लगा प्रवचन, कोर्ट के आदेश का उल्लंघन

मेड‍िकल आधार पर जमानत पर जेल से बाहर आए आसाराम की नई मुश्‍क‍िलें खड़ी हो सकती है। सोशल मीड‍िया पर एक वीड‍ियो वायरल हो रहा है, ज‍िसमें दावा क‍िया जा रहा है क‍ि आसाराम इंदौर में प्रवचन कर रहा है।

Updated: Feb 23, 2025, 05:39 PM IST

इंदौर। नाबालिग और महिला से रेप के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा आसाराम जमानत पर बाहर आया हुआ है। जमानत मिलने के बाद आसाराम सीधा इंदौर स्थित पहुंचा। यहां कोर्ट द्वारा दी गई जमानत की शर्तों का उल्लंघन करते हुए वह प्रवचन करने लगा। वीडियो सामने आने के बाक मेड‍िकल आधार पर जमानत पर जेल से बाहर आए आसाराम की नई मुश्‍क‍िलें खड़ी हो सकती है।

बताया जा रहा है कि जैसे ही आसाराम के आने की सूचना उनके भक्तों को लगी, तो एक हजार से ज्यादा समर्थक आश्रम पहुंच गए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और तस्वीरों को लेकर बताया जा रहा है कि ये इंदौर में प्रवचन कार्यक्रम के दौरान के वीडियो है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आश्रम में इंट्री से पहले सेवादार मोबाइल और स्मार्ट वॉच जमा करवाने लगे। इंदौर से इसी आश्रम से आसाराम की पहली बार गिरफ्तारी हुई थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुयाय‍ियों को आश्रम के प‍िछले गेट से अंदर बुलाकर प्रवचन और दर्शन कराए जा रहे थे। हालांकि, आसाराम के सेवादार ने इससे इंकार क‍िया है। सेवादार भगवानलाल दुबे ने इंदौर में मीड‍िया को बताया क‍ि वह स‍िर्फ करीबी सेवादार और ट्रस्‍ट के लोगों से म‍िल रहे हैं। क‍िसी ने उनकी मुलाकात का वीड‍ियो छ‍िपकर र‍िकॉर्ड कर ल‍िया, और उसे सत्‍संग का नाम दे द‍िया।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 7 जनवरी को गांधीनगर (गुजरात) के आश्रम में महिला अनुयायी से रेप के मामले में आसाराम को 31 मार्च तक जमानत दी है। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने उसे अपने अनुयायियों से मिलने की सख्त मनाही की थी। इसके बाद, 14 जनवरी को राजस्थान हाईकोर्ट ने जोधपुर रेप केस में भी आसाराम को 31 मार्च तक अंतरिम जमानत दे दी। इस दौरान उसे देश के किसी भी आश्रम में रहने और इलाज कराने की अनुमति दी गई है, चाहे वह हॉस्पिटल में हो या आश्रम में।

मामला तूल पकड़ने के बाद अब खबर आ रही है कि रविवार दोपहर आसाराम इंदौर से बाहर चला गया है। हालांकि, उसके बारे में अनुयायियों को भी कोई जानकारी नहीं है। आसाराम के काफिले की गाड़ियां बेटमा टोल से गुजरते हुए देखी गईं। संभावना जताई जा रही है कि वह अहमदाबाद गया है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है। क्राइम ब्रांच इंदौर के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि शनिवार दोपहर को आसाराम का काफिला निकला है। उसके इंदौर से बाहर जाने की सूचना है।