कोराना : चीन में सुधर रहे हालात, काम पर लौट रहे लोग

जानलेवा कोरोना वायरस का जनक चीन में कोविड-19 (कोरोना वायरस) से संक्रमित होने वालों की संख्या दिन-प्रतिदिन घटती जा रही है। जहां संक्रमित लोग तेजी से ठीक हो रहे हैं वहीं दिनचर्या भी पटरी पर लौट रही है। 

Publish: Mar 25, 2020, 02:30 AM IST

cina president Xi-Jinnping
cina president Xi-Jinnping

नई दिल्‍ली।
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक चीन के विभिन्न अस्पतालों में अभी भी घातक कोरोना वायरस से 5120 मरीज जिंदगी-मौत से जूझ रहे हैं। मंत्रालय के मुताबिक पूरे देश में अब तक 81,093 संक्रमित मरीज पाए गए जिनमें से 72 हजार 703 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। चीन में पिछले 24 घंटे में 39 नए मामले आए हैं, जिसमें सभी बाहरी हैं।

कोरोना महामारी का केंद्र रहे हुबेई प्रांत में एक भी मामला सामने नहीं आया है। हुबेई प्रांत और उसकी राजधानी वुहान में अब तक 67 हजार 800 संक्रमित मामले सामने आए थे, जिनमें से 3,153 लोगों की मौत हो चुकी है। 

वुहान में 20 जनवरी को कोरोना वायरस पूरी तरह आउटब्रेक हुआ। इसके तीन दिन बाद ही चीन की सरकार ने सभी शहरों को लॉकडाउन कर दिया था। फिर संक्रमण के फैलने पर काबू कर 14 मार्च को वुहान के अलावा सभी शहरों को पूरी तरह खोल दिया। अब जानकारी मिल रही है कि 1 अप्रैल से वुहान शहर को भी खोल दिया जाएगा।

चीन ने हालात सामान्य होने के बाद यातायात व्यवस्था बहाल कर दी है। ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार चीन में 1,119 एक्सप्रेस-वे बंद कर दिए गए थे। इन सभी एक्सप्रेस-वे को 21 मार्च को खोलकर यातायात सामान्य कर दिया गया है।