लॉकडाउन हटते ही रूस में 'कोरोना विस्फोट'

पिछले 24 घंटों में रूस में कोरोना वायरस के 10 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं.

Publish: May 14, 2020, 03:59 AM IST

रूस में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 10 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 242,271 हो गई है. रूस अब सबसे ज्यादा कोरोना वायरस मामलों की संख्या में दुनिया में दूसरे स्थान पर आ गया है. उसने यूके, स्पेन, इटली, फ्रांस और जर्मनी जैसे यूरोपीय देशों को पीछे छोड़ दिया है.

अंग्रेजी अखबार द गार्जियन के अनुसार रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मामलों में बढ़ोतरी के बाद भी दो दिन पहले लॉकडाउन में छूट दी थी. उन्होंने लॉकडाउन की ज्यादातर पाबंदियां हटा दी थीं. रूस में मार्च के अंत में लॉकडाउन लगाया गया था.

रूस में कोरोना वायरस मामलों का बड़ा हिस्सा राजधानी मास्को में आया है, जहां मेयर सर्जी सोब्यानीन ने लॉकडाउन को मई के अंत तक बढ़ा दिया है.

मामलों में तेज बढ़ोतरी के बाद भी रूस में कोरोना वायरस मृत्यु दर बाकी यूरोपीय देशों के मुकाबले काफी कम है. रूस में अब तक कोरोना वायरस के कुल 2,212 लोगों की मौत हो चुकी  है.

Clickकोरोना वायरस: चीन पर लग सकता है प्रतिबंध

अधिकारियों का कहना है कि रूस में कोरोना वायरस मृत्यु दर इसलिए कम है क्योंकि देश ने पश्चिमी यूरोपीय देशों के अनुभव से सीख ली है. रूस ने कोरोना वायरस से अधिक खतरे वाले समूहों को सुरक्षित माहौल दिया है, पॉजिटिव पाए गए और संदिग्ध लोगों को तुरंत आइसोलेट किया और तेजी से टेस्ट किए हैं.

अधिकारियों ने बताया कि 11 मई तक देश में 60 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं. हालांकि, आलोचकों ने इस आंकड़े पर संदेह जताया है. आलोचकों ने यह भी कहा कि कोरोना वायरस से हो रहीं मौतों को दूसरी श्रेणियों में डालकर आंकड़ों से छेड़छाड़ की जा रही है.