MP में 3800 करोड़ का निवेश करेगी कनाडाई कंपनी McCain, 6300 लोगों को रोजगार मिलने का दावा
मध्य प्रदेश में कनाडा की कंपनी मैकेन फूड्स 3800 करोड़ रूपय का निवेश करेगी। कंपनी राज्य में फ्रोजन आलू उत्पादन यूनिट लगाने के लिए इंवेस्टमेंट करेगी। इससे 6300 से ज्यादा लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। साथ ही इस प्रोजेक्ट से किसानों को कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग से बेहतर मूल्य सहित कई अन्य लाभ मिलेंगे।

मध्य प्रदेश। राज्य में निवेश के लिए कई विदेशी कंपनियां आ रही है। इसी बीच कनाडा की कंपनी मैकेन फूड्स प्रदेश में 3800 करोड़ रूपय का निवेश करने जा रही है। यह निवेश प्रदेश में फ्रोजन आलू उत्पादन यूनिट लगाने के लिए करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इससे 6300 लोगों को रोजगार मिलेगा। इस मेगा प्रोजेक्ट के साथ किसानों को कई लाभ मिलेंगे। जिनमें कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग से बेहतर मूल्य, उन्नत कृषि तकनीक का भी फायदा मिल सकेगा।
इस संबंध में सीएम डॉ. मोहन यादव ने सीएम हाउस में मैकेन फूड्स कंपनी के रीजनल प्रेसिडेंट पियरे डैनेट सहित अन्य प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। पियरे डैनेट ने बताया कि इस निवेश के जरिए किसानों को विभिन्न कृषि तकनीक का फायदा करवाने हेतु 3800 करोड़ का निवेश होगा। जिसके प्रथम चरण में 1800 करोड़ का इंवेस्टमेंट किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: इंदौर मेट्रो को नहीं मिल रहे पैसेंजर, एक दिन में 500 से भी कम यात्री कर रहे सफर
बता दें मैकेन फूड्स का भारत में फ्रोजन आलू उत्पादों के क्षेत्र में व्यापार करती है। जिनमें फ्रेंच फ्राइज, आलू टिक्की समेत स्नैकस जैसे खाघ चीजें बनाती है। कनाडा संथापित कंपनी भारत में साल 2007 से खाघ पूर्ति क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। वहीं वर्तमान में कंपनी गुजरात के महेसाणा में किसानों से आलू खरीदी कर उत्पादन इकाई के जरिए विभिन्न खाघ उत्पाद निर्मित कर रही हैं। चर्चा के दौरान प्रमुख सचिव औघोगिक नीति एवं निवेश राघवेन्द्र कुमार सिंह एवं जनसम्पर्क आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े मौजूद रहे।